EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सलमान खान की सिकंदर 14वें दिन दिन हिट हुई या फ्लॉप, टोटल कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश



Box Office Report: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को थिएटर्स में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म सलमान के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमबैक साबित होगी, लेकिन ये बुरी तरह से पिट गई. फिल्म का कंटेंट ने दर्शकों को खासा नाराज किया. जबकि कलेक्शन के मामले में फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म की कमाई हर दिन के काफी कम होती जा रही है. आइए आपको फिल्म के 14वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

14वें दिन सिकंदर ने कितनी कमाई की

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने 14 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना फिल्म के लिए नामुमकिन सा लग रहा है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. sacnilk के मुताबिक, मूवी ने 14वें दिन 8 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. 14 दिन में अबतक मूवी ने सिर्फ 108.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जबकि सनी देओल की फिल्म जाट, सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है. जाट ने दो दिन में करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

किस दिन सिकंदर ने कितनी कमाई की

  • Sikandar Box Ofice Collection Day 1: 26 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 6 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 6: 3.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 7: 4 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 8: 4.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 9: 1.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 10: 1.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 11: 1.35 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 12: 7 लाख रुपये
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 13: 3 लाख रुपये
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 14: 8 लाख रुपये

टोटल कमाई- 108.18 करोड़ रुपये

यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL