IPL 2025: ‘अबे मेरा क्या ले रहा है? वो ले…’ रोहित शर्मा का वही अंदाज, आंधी के बीच तूफान बने बोल्ट, देखें Video
IPL 2025 Rohit Sharma and Trent Boult: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही राजधानी पहुंच चुकी है और इस समय मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है. हालांकि, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव आया, जिससे उनकी तैयारियों पर असर पड़ा. दूसरे दिन भी लगातार धूल भरी आंधियों और तापमान में गिरावट के चलते मुंबई इंडियंस का प्रैक्टिस सेशन भी प्रभावित हुआ. इसी तरह के मौसम के बीच फिर तूफान ने दस्तक दी और इसका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रोहित शर्मा अपने चिर परिचित अंदाज में बिंदास बोल से छा गए. उनके साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने भी लंबी दौड़ लगा दी.
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया. इसमें स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तूफान को देखकर मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं. जैसे ही तेज हवाएं स्टेडियम में चलने लगीं, रोहित अपने साथियों से मजाक में “कमबैक” (जल्दी आओ) कहते हैं. इसके बाद वे कैमरा मैन से मजाक में कहते हैं, “अबे मेरा क्या ले रहा है? वो वीडियो ले”, यानी “तू मुझे क्यों शूट कर रहा है? तूफान का वीडियो बना.”
तूफान बनकर भागे ट्रेंट बोल्ट
इसी तूफान का एक वीडियो और एमआई ने पोस्ट किया, जिसमें ट्रेंट बोल्ट तेजी से भागते हुए दिख रहे हैं. Trent Boult ran after Storm hit Delhi Cricket Ground.
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि वह पिछले चार मुकाबलों में 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. जबकि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह शानदार लय में नजर आए थे. अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वह अगले मैच में फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अब तक खेले 4 मैच ( कुल पांच मैच) में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. पिछला सीजन भी कुछ ऐसा ही रहा था और इस बार भी मुंबई की हालत कुछ वैसी ही दिख रही है. अब उनके सामने अपराजित चल रही दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है, जिससे पार पाना आसान नहीं होगा
मुबई इंडियंस का अगला मुकाबला रविवार 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है टीम पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अब तक टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है जिसने अपने चारों मैच जीते हैं. मुंबई की एक और हार उसकी प्लेऑफ की संभावनाओं को और मुश्किल कर देगा. इसलिए हार्दिक ब्रिगेड इस मैच में अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी.
शर्म, अफसोस, फक्र…; मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, अंग्रेजी के बवाल पर दिया जवाब, देखें Video
‘पाताल लोक में पहुंच गई है सीएसके’, शर्मनाक हार के बाद दिग्गज ने ली चुटकी, सुझाई आगे की राह
जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, क्रिकेट में योगदान के लिए दिया जाएगा ‘नाइटहुड’