EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तनिष्क लूट का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह के राइट हैंड का मर्डर, लुटेरों को मुहैया कराता था हथियार और बाइक



Bihar Crime: पटना से सटे फुलवारी शरीफ में शुक्रवार दोपहर को अपराध की दुनिया से जुड़े एक बड़े चेहरे की कहानी खून में सनी सड़क पर खत्म हो गई. CRPF हवलदार शैलेंद्र सिंह के बेटे नवनीत सिंह उर्फ फागो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. नवनीत का नाम देशभर में चर्चित सोना लूटकांडों से जुड़ा रहा है, और पुलिस सूत्रों का मानना है कि उसकी मौत भी इन्हीं काले धंधों के विवाद की देन है.

गैंगवार का शिकार या साजिश का शिकार?

मोकामा के औंटा गांव का रहने वाला नवनीत, पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कुख्यात लुटेरे सुबोध सिंह का सबसे भरोसेमंद आदमी था. पुलिस को शक है कि 2024 में पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से हुई 3.70 करोड़ की लूट की साजिश में भी उसका बड़ा हाथ था. STF ने नवनीत को पहले भी गिरफ्तार किया था, जब उसने साथी आयुष के साथ अपराधियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे.

वारदात की पूरी कहानी

शुक्रवार को करीब 2 बजे किसान कॉलोनी फेज वन में नवनीत अपनी बाइक पर मौजूद था, तभी दो अज्ञात हमलावर बाइक से पहुंचे. उन्होंने पहले कनपटी और फिर सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल पर उसकी बाइक, हेलमेट, 9 एमएम पिस्टल, दो मोबाइल और कारतूस मिले. पुलिस ने वहां से दो खोखा और एक जिंदा गोली भी जब्त की है.

डायल लिस्ट से खुल सकते हैं राज

पुलिस को नवनीत का एक आईफोन और एक दूसरा फोन मिला है. डायल लिस्ट में केवल तीन नंबर हैं, लेकिन सभी बंद हैं. पुलिस को शक है कि वारदात से पहले नवनीत की शूटरों से बात हुई थी और वहीं पर उनकी मुलाकात हुई थी.

लूटकांडों का प्लानर, बैकअप और सप्लायर

शिवपुरी में रहने वाला नवनीत न केवल अपराधियों को फर्जी पहचान उपलब्ध कराता था, बल्कि उन्हें बाइक, ठिकाना और भागने का साधन भी मुहैया कराता था. सूत्रों के मुताबिक, वह दानापुर और आरा के दो बड़े लूटकांडों में भी बैकअप के तौर पर शामिल था.

हत्या के पीछे सोना बंटवारे का विवाद?

पुलिस को आशंका है कि नवनीत की हत्या किसी पुराने लूट के माल के बंटवारे को लेकर हुई है. नवनीत सूद पर पैसा भी लगाता था, जिससे कई लोगों से उसका विवाद रहा है. उसके पिता शैलेंद्र सिंह ने समीर आनंद नामक युवक पर हत्या का शक जताया है.

CCTV और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही

फुलवारी शरीफ थानेदार एम हैदरी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. नवनीत के मोबाइल से सिम कार्ड को एक्सेस कर कॉल डिटेल निकाली जा रही है. पुलिस इस हाई-प्रोफाइल हत्या के पीछे छिपे बड़े नेटवर्क को बेनकाब करने में जुटी है.

Also Read: पटना में बनेंगे तीन शानदार 5 स्टार होटल, 1000 करोड़ का निवेश देगा पर्यटन को नई उड़ान