आर्म्स डिटेक्टर से ली गयी लालू के विधायक के घर की तलाशी, बाहुबली रीतलाल के यहां ड्रोन से भी हो रही थी निगरानी
Ritlal Yadav Raid: राजद के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के आवास समेत 11 ठिकानों पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी हुई. पटना पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर ये कार्रवाई की. पुनाईचक निवासी एक बिल्डर ने विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर छापेमारी की. इस दौरान विधायक के आवास को करीब दो दर्जन गाड़ियों से पहुंचे 200 पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था.
विधायक आवास को घेरा, ड्रोन कैमरे से भी निगरानी हुई
छापेमारी की शुरुआत पुलिस ने दानापुर के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास से की. अन्य ठिकानों को भी पुलिस ने खंगाला. विधायक के आवास पर अचानक हलचल तेज हो गयी थी. दर्जनों गाड़ियों में सवार करीब 200 पुलिसकर्मी विधायक के आवास पहुंचे और चारो तरफ से आवास को घेर लिया था. पुलिस ने इस छापेमारी में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया. पूरे क्षेत्र पर आसमान से नजर रखी जा रही थी.
ALSO READ: लीक हुई छापेमारी की सूचना तो निकल लिए राजद विधायक, रीतलाल यादव के घर पहुंचे थे 200 पुलिसकर्मी
आर्म्स डिटेक्टर से ली गयी विधायक आवास की तलाशी
दानापुर के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास पर पहुंची पुलिस आर्म्स डिटेक्टर से भी लैश थी. पूरे घर में इससे तालाशी ली गयी. हालांकि फिलहाल किसी तरह के हथियार की बरामदगी की सूचना नहीं है.
रेड की सूचना लीक हुई, विधायक आवास से निकल लिए
पूरा मामला एक बिल्डर की शिकायत से जुड़ा है. रंगदारी और हत्या की धमकी मामले में पुलिस ने जब कोर्ट से छापेमारी के लिए वारंट लिया तो इसकी भनक रीतलाल यादव को लग गयी थी. किसी ने यह सूचना लीक कर दी थी. जिसके बाद विधायक अपने घर से निकल गए थे. वहीं सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए.
ALSO READ: राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर क्यों पड़ी रेड? ब्लैक बॉक्स और ब्लैंक चेक का भी खुलेगा
रीतलाल यादव ने कार्रवाई पर सवाल खड़े किए
रीतलाल यादव ने लिखा- ”चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या मे बिहार पुलीस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से सुबह से लगातार अभी तक जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नही जा रहा है. और महिलाओ को बेवजह तंग किया जा रहा है। मेरी सामाजिक व राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है। उससे यह पूर्णत साबित होता है कि उक्त कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है.”