EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तो क्या आउट नहीं थे एमएस धोनी, DRS को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, Watch वीडियो



CSK vs KKR IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान रुप में वापसी सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रही. सीएसके की हार का सिलसिला जारी रहा. केकेआर ने चेपॉक मैदान पर एक लो स्कोरिंग मैच में सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम 103 के स्कोर पर सिमट गई. खुद कप्तान धोनी एक रन बनाकर आउट हो गए. सुनील नरेन ने धोनी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. धोनी ने अंपायर केफैसले को चुनौती दी, लेकिन काफी बार रिप्ले देखने के बाद टीवी अंपायर ने भी धोनी को आउट करार दिया. हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया कि धोनी आउट थे या नॉटआउट. MS Dhoni out or not out There is uproar on social media regarding DRS Watch video

धोनी के आउट होने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल

एमएस धोनी के विवादास्पद आउट होने से सोशल मीडिया पर मतभेद पैदा हो गया. धोनी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के पीछे 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. नरेन की गेंद पर ऑन-फील्ड अंपायर ने अपनी उंगली उठाई, लेकिन अनुभवी CSK स्टार ने तुरंत रिव्यू के लिए कहा. जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो अल्ट्रा-एज में बहुत छोटे-छोटे स्पाइक्स थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने मौजूदा फैसले पर ही बने रहने का फैसला किया. इस फैसले के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और कई लोगों ने तीसरे अंपायर की आलोचना की.

सुनील नरेन के आगे बेबस हुई सीएसके

सीएसके ने आज काफी खराब बल्लेबाजी की और 103 का स्कोर बनाया. यह आईपीएल में सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर था और इस सीजन में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर था. केकेआर ने कमाल की गेंदबाजी की. अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन (3/13) ने तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती दो-दो विकेट लिए.अपने घरेलू मैदान में सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा क्योंकि वे पूरी पारी में केवल नौ बाउंड्री (4 या 6) ही लगा पाए. MS Dhoni out or not out

प्लेऑफ के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी

शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 29 रन बनाए. सीएसके के केवल दो अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में रन बना पाए. बाकी सभी दहाईं के आंकड़े को छू भी नहीं पाए. सीएसके की इस सीजन में यह सबसे छोटी स्कोर और चेपॉक में अब तक की सबसे छोटी स्कोर रही है. केकेआर के बल्लेबाजों ने जवाब में आग उगला और उन्होंने दो विकेट के नुकसान पर महज 1.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से केकेआर को बहुत फायदा हुआ. उसका नेट रेट काफी आगे चला गया और वह अंक तालिका में आरसीबी को पछाड़कर उतने ही अंकों के साथ उससे एक पायदान ऊपर तीन नंबर पर पहुंच गया. धोनी की सीएसके के लिए अब आगे की राहे काफी मुश्किल हैं. उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.

ये भी पढ़ें…

पिच.पिच..पिच…, अब हार के बाद भड़के दिनेश कार्तिक, नाराजगी जताते हुए कहा- हमें जो चाहिए था वो…

IPL vs PSL: कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, विजेता टीम होगी मालामाल, देखें पूरे अंतर का हिसाब किताब

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया बैन, जानें क्यों लिया ये फैसला