EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तहव्वुर राणा से NIA ने की 3 घंटे पूछताछ, अधिकतर सवालों के देता रहा एक ही जवाब



Tahawwur Rana Extradition: एनआईए ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की टीम से आरोपी से तीन घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ को लेकर एनआईए ने बताया कि आतंकी ने अधिकतर सवालों का जवाब देने में टालमटोल किया. राणा के जवाब से एनआईए संतुष्ट नहीं है. राणा अधिकतर सवालों के जवाब पता नहीं… याद नहीं के रूप में देता रहा. वो अपनी उम्र और बीमारी की आड़ में पूछताछ से बचने की भी कोशिश करता रहा. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने 2008 के बड़े आतंकवादी हमलों के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए शुक्रवार को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ शुरू की. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है.

राणा को कहां रखा गया है

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आतंकवाद रोधी एजेंसी के मुख्यालय में रखा गया है. जिस कोटरी में उसे रखा गया है वो हाई सिक्योरिटी वाली है. उसकी कोठरी के बाहर चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. उसकी बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि जांच का नेतृत्व एनआईए की उपमहानिरीक्षक जया रॉय कर रही हैं, जो मुख्य जांच अधिकारी भी हैं.

राणा से जारी रहेगी पूछताछ

इससे पहले दिल्ली की एक कोर्ट से राणा की 18 दिनों तक की कस्टडी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने कहा राणा 18 दिन तक एनआईए की हिरासत में रहेगा. इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के भीषण हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी. बता दें, इस हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे. जबकि, 238 से अधिक घायल हुए थे. पूछताछ के दौरान एनआईए राणा का लश्कर कनेक्शन भी खंगालेगी. लश्कर-ए-तैयबा के साथ राणा के संबंधों की एनआईए पूछताछ करेगी.

लश्कर-ए-तैयबा के राणा के संबंधों पर होगी पूछताछ

एनआईए अपनी पूछताछ में मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के साथ राणा के संबंधों के बारे में पूछताछ करेगी. सूत्रों ने बताया कि मुंबई आतंकवादी हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली से उसके संबंध और आईएसआई के अधिकारियों के साथ उसके संदिग्ध संबंधों और हमले के पीछे उसकी वास्तविक भूमिका के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.