EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मोतिहारी में शिक्षक पर तलवार से हमला, गला काटने की कोशिश, आया हैरान करने वाला मामला



Motihar News: घायल रोहित ने बताया कि वह कमाल पकड़ी गांव निवासी बलविंदर गुप्ता के घर उनके तीन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करता था. इसी दौरान बलविंदर की पत्नी से उसकी बातचीत फोन पर होने लगी. जब इस बात की भनक बलविंदर को लगी, तो रोहित ने दो महीने पहले ट्यूशन पढ़ने जाना बंद कर दिया था. इसके बाद बलविंदर की पत्नी लगातार फोन कर दोबारा ट्यूशन आने का अनुरोध करती रही. बीती रात भी उसका फोन आया और उसने कहा कि “आ जाइए, बच्चों को पढ़ाना है.” महिला की बातों पर भरोसा कर रोहित उसके घर गया.

जान बचाकर

रोहित कुमार जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा, बलविंदर और उसकी पत्नी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर धारदार हथियार (तलवार) से हमला कर दिया. रोहित के अनुसार, हमले में उसके गले और हाथ पर गंभीर चोटें आईं. उसने किसी तरह साहस दिखाते हुए हमलावरों से तलवार छीनी और वहां से भाग निकला. बाद में उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 21 जिलों में 15 – 16 अप्रैल को होगी मूसलाधार बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात पर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

सात महीने पहले शुरू हुआ था ट्यूशन

रोहित ने बताया कि सात महीने पहले बलविंदर की पत्नी जितपुर आश्रम नारायणपुर स्कूल में उससे मिली थी और अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने की बात कही थी. इसके बाद वह उनके घर जाकर तीनों बच्चों को पढ़ाने लगा. धीरे-धीरे महिला से बातचीत बढ़ी और फोन पर भी बातें होने लगीं. लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके पति बलविंदर को हुई, तो स्थिति बिगड़ गई. पुलिस का बयान इस मामले में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की सूचना मिली है. फिलहाल घायल युवक का इलाज मोतिहारी में चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.