EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

12, 13 और 14 अप्रैल को बैंक रहेंगे बंद, देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट


Bank Holidays for Three Days: साल 2025 के चौथे महीने यानी अप्रैल में अलग-अलग अवसर के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में उन लोगों के लिए बैंकों की छुट्टी के बारे में जानना जरूरी हो जाता है जिन्हें बैंक में जाकर कोई बैंकिंग काम करना हो। कैश जमा करना, चेक जमा करना, ड्राफ्ट जमा करना, केवाईसी करवाना या फिर बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल फोन नंबर को बदलने जैसे काम हो। ये सभी काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए नहीं हो पाते हैं। पैसे निकासी के लिए एटीएम और लेनदेन के लिए UPI की मदद ली जा सकती है।

आगामी दिनों में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द इसे आज ही निपटा लें या फिर 15 अप्रैल, मंगलवार तक रुक जाइए। दरअसल, 12 अप्रैल, 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है। लगातार तीन दिनों के लिए आपके शहर के बैंक बंद रहेंगे? आइए जानते हैं किन 3 कारण के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी?

—विज्ञापन—

12 अप्रैल को क्यों बंद रहेंगे बैंक?

ये तो आप जानते ही होंगे कि भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार महीने के दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। RBI के नियम अनुसार अप्रैल महीने के दूसरे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहेगी। 12 अप्रैल, शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार है और देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

13 अप्रैल को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी

हर महीने के रविवार को बैंक बंद रहते हैं। 13 अप्रैल को रविवार है और सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है। सोमवार को बैंक से जुड़ा काम कर सकते हैं लेकिन इस बार सोमवार को भी बैंक बंद है।

—विज्ञापन—

14 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी 

14 अप्रैल, सोमवार को बैंकों की छुट्टी है। दरअसल, इस दिन आंबेडकर जयंती यानी भीम जयंती है। डाॅ. भीमराव आंबेडकर जो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जानते हैं उनका जन्मदिन है। 14 अप्रैल को समानता दिवस और ज्ञान दिवस भी मनाया जाता है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर जी को याद करने के रूप में अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर देश भर के सभी बैंकों की छुट्टी भी रहती है।

ये भी पढ़ें- SBI Amrit Vrishti के तहत मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें FD स्कीम के बेनिफिट्स

Current Version

Apr 11, 2025 11:56

Edited By

Simran Singh