11-12 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की चेतावनी, जानें अगले 48 घंटों का मौसम
Heavy Rain Warning: मौसमी तंत्र के बदलने से उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम पूरी तरह बदल गया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड से लेकर उत्तर पूर्वी राज्यों के बारिश हो रही है. यूपी में बीते दो दिनों के बारिश का कहर है. 22 लोगों की मौत हो गई है. 45 मवेशी भी मारे गये हैं. यही हाल बिहार का भी है. बारिश के कारण दर्जनों लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि आने वाले 48 घंटों में बारिश होती रहेगी. दिल्ली यूपी से लेकर बिहार झारखंड तक हल्की से लेकर तेज बारिश होगी.
यूपी में बारिश का तांडव, 22 लोगों की मौत (UP Weather Alert)
उत्तर प्रदेश में बीते बुधवार से बारिश हो रही है. गुरुवार को आसमान से आफत की बारिश हुई. बारिश, आंधी-तूफान और ठनका गिरने से प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई. 45 पशुओं की भी जान चली गई. 15 घरों पर ठनका गिरने से वे टूट-फूट गए हैं. बारिश के कारण राज्य में अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश-बिजली के साथ तेज हवा का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 13 अप्रैल तक राज्य के दर्जनों जिलों में आंधी-बारिश होती रहेगी.
दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम बदल गया है. गुरुवार को राज्य में तेज हवा चली. कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. गुरुवार शाम दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव आ गया. कई इलाकों में बारिश हुई. हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की आंधी, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
बिहार में ओलावृष्टि, वज्रपात की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत (Rain Alert Bihar)
बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई. ठनका और ओलावृष्टि के कारण 25 लोगों की मौत हो गई. सीएमओ के मुताबिक नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. इससे पहले बुधवार को बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी.बारिश का कहर गुरुवार को भी बिहार में नजर आया. गुरुवार को भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई हिस्सों से जलजमाव देखने को मिला.
झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि, चार लोग घायल
झारखंड में भी गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई. राज्य में बिजली गिरने से कम से कम चार लोग घायल हो गए है. बारिश के अलावा राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा भी चली. अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण कई पेड़ भी उखड़ गए, जिससे कुछ इलाकों में यातायात बाधित हुआ. धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा समेत कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अभी कैसा है मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब भी सक्रिय है, जिसके साथ बना चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडलीय स्तर तक फैला हुआ है. यह सिस्टम कुछ समय में बंगाल की खाड़ी में जाकर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण अगले 48 घंटों तक देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर ऐसे ही तल्ख बने रहेंगे.
अगले कुछ घंटों में कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बिहार समेत सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तीव्र बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में एक दो जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. आज झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी हल्की बारिश की संभावना है.
Also Read
Weather Alert: अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की चेतावनी, तेज बौछारों से गिरेगा तापमान
Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का दौर, यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में झमाझम, आंधी के साथ गिरेंगे ओले