EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Madhubani News : लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने अरुण कुमार चौधरी



रामपट्टी.

रामपट्टी पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी लगातार चौथी बार अरुण कुमार चौधरी के नाम रहा. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार झा को 334 मतों से पराजित किया. जानकारी के अनुसार बुधवार को रामपट्टी पैक्स अध्यक्ष का चुनाव किया गया था. देर शाम मतों की गिनती हुई. अरुण कुमार चौधरी को कुल 623 वोट प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर अरविंद कुमार रहे. जिन्हें 289 मत प्राप्त हुए. जबकि तीसरे नंबर दिलीप महतो रहे.

उन्हें 150 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से अरुण कुमार चौधरी 334 मतों से अरविन्द कुमार झा को मात दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने अरुण कुमार चौधरी को प्रमाण पत्र दिया. जीत के बाद अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि यह जीत पैक्स के सभी मतदाता मालिाकों किसानों की जीत है. वे हमेशा ही किसानों के हित के लिये काम करते रहे हैं. हमेशा से जनता के बीच में रहा हूं और जनता की सेवा करते आ रहे हैं. इसलिए जनता लगातार अपना आशीर्वाद दे रही है. अरुण कुमार चौधरी के जीत पर लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने अरुण कुमार चौधरी appeared first on Prabhat Khabar.