EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने निकाल दी आरसीबी की हवा, विराट कोहली भी कुछ नहीं कर पाए



IPL 2025 DC vs RCB: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. स्टार बल्लेबाजों से लैस आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों केवल 163 के स्कोर पर सिमट गई. इस पारी में आरसीबी ने अपने 7 बल्लेबाजों के विकेट गंवाए. आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 37 रन का रहा, जो सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और टिम डेविड ने बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 14 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को विपराज निगम ने मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया. Delhi Capitals bowlers took out arrogance of RCB Virat Kohli could not do anything

फिल सॉल्ट का रनआउट होना दिल्ली के लिए जैकपॉट

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने धमाकेदार शुरुआत की और 17 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बना डाले. वह तो दिल्ली की किस्मत अच्छी थी कि विराट कोहली के साथ तालमेल गड़बड़ाने की वजह से वह रनआउट हो गए. सॉल्ट का विकेट चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर गिला, तब तक आरसीबी ने 61 रन बना लिए थ. सॉल्ट का विकेट दिल्ली के लिए काफी बड़ा साबित हुआ. Virat Kohli Batting

देवदत्त पडिक्कल ने फिर किया निराश

दिल्ली को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा, जब पडिक्कल एक रन के स्कोर पर मुकेश कुमार के शिकार बने. पावर प्ले में यह आरसीबी को दूसरा झटका था. पावर प्ले खत्म ही हुआ था कि कोहली ने विपराज निगम की गेंद पर मिशेल स्टार्क के हाथों में कैच थमा दिया. अब सारा दारोमदार कप्तान रतज पाटीदार के कंधे पर था. उन्होंने 23 गेंद का सामना किया र 25 रन जोड़े, लेकिन कुलदीप यादव ने उनको चकमा दे दिया. 100 रन के स्कोर पर आरसीबी की आधी टीम डगआउट में बैठी थी.

टिम डेविड ने दिखाई बहादुरी

टिम डेविड ने टीम के स्कोर को आखिरी ओवरों में आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने 20 गेंद पर नाबाद 37 रनों की बहादुरी वाली पारी खेली. वह अंत तक नाबाद रहे और 4 छक्के और दो चौके जड़ टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और विपराज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए. एक-एक सफलता मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को मिली. दिल्ली को यह मुकाबला जीतने के लिए आरसीबी की ओर से 164 रनों का लक्ष्य मिला, जो बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: बेटी बना संजय बांगर का बेटा, अदाएं ऐसी की शरमा जाएं दीपिका और तमन्ना

मैदान पर छक्के, जेब में करोड़ों: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर

Sai Sudharsan Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं साईं सुदर्शन, खून में है स्पोर्ट्स, नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान