Mayawati Niece Dowry Abuse: बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दहेज की मांग, मारपीट, यौन उत्पीड़न और शारीरिक उत्पीड़न शामिल हैं. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, ससुराल वालों ने विवाह के कुछ समय बाद ही एक फ्लैट और 50 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी थी. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जाने लगी.
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी विशाल से हुई थी. पीड़िता की सास पुष्पा देवी वर्तमान में नगर पालिका हापुड़ की अध्यक्ष हैं, जबकि ससुर श्रीपाल सिंह बसपा से जुड़े नेता हैं. शादी के बाद पति विशाल, सास-ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा ससुर ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि पति पहले से ही बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का सेवन करता था, जिससे वह नपुंसक हो गया. इसी कारण उसने पत्नी से दूरी बना ली. इसके बाद ससुराल पक्ष ने पीड़िता पर जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया ताकि परिवार को वारिस मिल सके.
इसे भी पढ़ें: 14 महीने तक नहीं किया पेशाब, जानें क्यों?
17 फरवरी 2025 की रात जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू और ससुर श्रीपाल सिंह ने न केवल पीड़िता को बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया. किसी तरह पीड़िता उनके चंगुल से निकलकर अपने मायके पहुंची और 18 मार्च को स्वजनों को आपबीती सुनाई.
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब में मौत के बाद लाशें अपने देश क्यों नहीं लौटतीं?
इसके बाद पीड़िता के स्वजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया. जब 21 मार्च को एसपी से भी शिकायत की गई, तो वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंततः पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने पति विशाल समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें: हज के लिए कैसे लें सऊदी अरब का वीजा? उमराह के लिए मक्का-मदीना कैसे जाएं?
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मामला राजनीतिक और सामाजिक रूप से अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि इसमें बसपा प्रमुख मायावती का नाम भी परोक्ष रूप से सामने आया है.
इसे भी पढ़ें: चीन पर ट्रंप का टैक्स बम, 125% टैरिफ से हिला ड्रैगन, भारत को मिला सुनहरा मौका!