EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Sikandar के बाद Thama से तहलका मचाएंगी रश्मिका मंदाना, तैयार हैं फुल एक्शन के लिए


साउथ इंडस्ट्री की नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग खत्म की, वहीं अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म थामा की शूटिंग शुरू कर दी है. रश्मिका का ये नया प्रोजेक्ट दर्शकों के लिए एक ताजा झलक लेकर आ रहा है. इस बार रश्मिका एक्शन मोड में नजर आएंगी और फैंस को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा.

रश्मिका की इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

रश्मिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक खूबसूरत रात का आसमान शेयर किया और साथ में लिखा ‘अब कुछ दिन तक हमारी शूटिंग रातों में ही होगी… तो तैयार रहिए, आपको मेरी स्टोरीज में सिर्फ चांदनी, कैमरे की लाइट्स और तारों वाली रातें ही देखने को मिलेंगी.’

Sikandar के बाद thama से तहलका मचाएंगी रश्मिका मंदाना, तैयार हैं फुल एक्शन के लिए 2

थामा

‘थामा’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अरविंद राव कर रहे हैं, जो पहले भी कई चर्चित साउथ फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में रश्मिका के साथ ध्रुव सरजा लीड रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘थामा’ 20 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं, खासकर रश्मिका के फैंस काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़े: गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही हैं मां, बोली – आपके दुआओं और प्यार की जरुरत है