Love Affair : यूपी के अलीगढ़ में दामाद ने सास को भगाने के बाद ससुर को धमकी दी है. उसने कहा है कि 20 साल बिता लिए, अब उसे भूल जाओ. जानें पूरा मामला.
Love Affair : यूपी के अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव की एक घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है. दरअसल, शादी से नौ दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. इसके बाद परिवार के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी की शादी राहुल से तय की थी, जिसकी बारात 16 अप्रैल को आनी थी. शादी की तैयारियों के बीच, राहुल और लड़की की मां के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों के बीच प्यार हो गया. अंततः यह उनके भागने का कारण बनीं.
मर गई मेरे लिए मेरी मां : जिसकी शादी होने वाली थी उस लड़की ने कहा
जितेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर राहुल के साथ भाग गई. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है इसमें उन्होंने अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखने की बात कही है, लेकिन गहने और नकदी की वापसी की मांग की है. जिस लड़की की शादी होनी थी उसने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उसने कहा कि उनकी मां ने जो किया है, वह किसी भी मां को नहीं करना चाहिए था, और अब वह उनके लिए मर चुकी हैं. उन्हें अब उनकी मां और राहुल की कोई परवाह नहीं है.
लड़के ने दी होने वाले ससुर को धमकी
जितेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने राहुल से संपर्क किया, तो पहले उसने अपनी पत्नी के साथ होने से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि वह उसके साथ है. राहुल ने जितेंद्र से कहा, “तुमने उसके साथ 20 साल बिता लिए, अब उसे भूल जाओ.” इस तरह की धमकी से जितेंद्र और उनका परिवार बेहद आहत है.
यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, और लोग इस पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार राहुल और लड़की की मां की तलाश में जुटी है. इस अप्रत्याशित घटना ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया है, और समाज में रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.