Jaat Opening Day Collection: इंतजार खत्म हुआ! एक्शन हीरो सनी देओल अपनी अपनी नई फिल्म ‘जाट’ के साथ बॉक्स ऑफिस की वाट लगाने को तैयार हैं. आज 10 अप्रैल को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में लग चुकी है. इस फिल्म के लिए बॉलीवुड फैंस के साथ-साथ साउथ के दर्शकों में एक्साइटमेंट जोरों पर है. अब ऐसे में जिस तरह फिल्म का हाइप रिलीज से पहले बना हुआ है, वह बॉक्स ऑफिस पर भी बरकरार रहेगा या ‘जाट’ आते ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ जैसे फ्लॉप हो जाएगी. इस मामले पर ट्रेड एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, आइए जानते हैं.
प्रमोशन में हुई चूक?
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में बताया कि जाट को लेकर दर्शकों में बढ़िया क्रेज देखने को मिला था, खासकर ट्रेलर लॉन्च से पहले, लेकिन ट्रेलर की रिलीज के बाद टीम को जिस तरह फिल्म प्रमोट करना चाहिए था, वैसे नहीं किया गया. इसी वजह से फिल्म के पहले दिन की कमाई में अब भारी गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि ‘जाट’ अनुमानित 15-20 करोड़ की ओपनिंग करने वाली थी, लेकिन अब यह कम होकर महज 9-10 करोड़ रह गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रमोशन में ढिलाई और कम ग्राउंड एक्टिविटी का डायरेक्ट प्रभाव टिकट विंडो पर देखने को मिल सकता है.
गिप्पी ग्रेवाल की ‘अकाल’ बनेगी काल?
जाट की प्रमोशन में चूक ही नहीं, बल्कि ‘जाट’ का गिप्पी ग्रेवाल और निमरत खेरा की पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ से भी क्लैश का असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ सकता है. यह फिल्म भी आज 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिसका क्रेज पंजाब समेत उत्तर भारत के इलाकों में जोरों पर है. टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, गिप्पी गरेवाल स्टारर फिल्म ‘अकाल’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ से बेहतर कमाई कर सकती है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारेगा यह तो कुछ वक्त में पता चल ही जायेगा.
यह भी पढ़े: Sikandar Box Office Collection: जाट के आहट से सिकंदर की हालत टाइट, 11वें दिन की कमाई हैरान करने वाली