Richest Cricketers in the world: बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनवान बोर्ड है, तो भारतीय खिलाड़ियों की कमाई भी करोड़ों में है. इस स्टारों में आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं. उनकी कमाई कितनी भी बताने वाले हैं.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) – दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में टॉप 5 पर भारतीय खिलाड़ियों को कब्जा है. भारत रत्न और ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में टॉप पर मौजूद हैं. मास्टर ब्लास्ट दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. मैदान पर बल्ले से तबाही मचाने वाले सचिन कमाई के मामले में भी मास्टर हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 1250 करोड़ रुपये है. 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई में कोई अंतर नहीं आया है, बल्कि उनकी कमाई और बढ़ गई है. तेंदुलकर की कमाई विज्ञापनों और निवेश के जरिए होती है.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट (odi world cup 2011, ICC Champions Trophy 2013 और ICC World T20, 2007) में चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. “कैप्टन कूल” की नेट वर्थ करीब 1040 करोड़ रुपये है. धोनी की कमाई बीसीसीआई पेंशन, आईपीएल, बिजनेस वेंचर्स और विज्ञापनों से होती है.
विराट कोहली (Virat Kohli) – रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली कमाई के मामले में भी चैंपियन हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 1020 करोड़ रुपये है. कोहली बीसीसीआई अनुबंध में A+ ग्रेड में शामिल हैं, जिससे उन्हें 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा मैच फिस भी उन्हें मिलती है. आईपीएल से भी उन्हें कोटी कमाई होती है. इसके अलावा कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और उनके ब्रांड्स जैसे Wrogn और One8 से आता है.
सौरव गांगुली (sourav ganguly) – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में आगे हैं. गांगुली दुनिया के चौथे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. दादा की नेट वर्थ 634 करोड़ रुपये के आसपास है. पूर्व BCCI अध्यक्ष गांगुली की कमाई कमेंट्री के साथ-साथ विज्ञापनों से भी होती है. इसके अलावा उन्हें बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है.
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दुनिया के पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 480 करोड़ रुपये है. पोंटिंग ने कोचिंग और कमेंट्री के जरिए अपनी कमाई को बढ़ाया. आईपीएल से भी उनकी कमाई होती है.
क्रिस गेल (chris gayle) – “यूनिवर्स बॉस” के नाम से मशहूर क्रिस गेल दुनिया के 6ठे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्लेबाज गेल की नेट वर्थ 375 करोड़ रुपये है. गेल की कमाई IPL और दुनिया भर की T20 लीग्स से हुई. गेल अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं और कमाई से भी दुनिया भर में तहलका मचा रहे हैं. उनकी कमाई विज्ञापनों से होती है.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) – नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग दुनिया के 7वें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 332 करोड़ रुपये है. सहवाग आजकल स्कूल और कमेंट्री से कमाई करते हैं. विज्ञापनों से भी उनकी अच्छी कमाई होती है. बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है.
पैट कमिंस (pat cummins) – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस दुनिया के 8वें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 320 करोड़ रुपये है. IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के जरिय इनकी कमाई होती है. विज्ञापनों के जरिये भी कमिंस की कमाई होती है.
युवराज सिंह (yuvraj singh) – 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के प्रमुख हिस्सा रहे युवराज सिंह क्रिकेट के अलावा अपने कमाई के लिए भी फेमस हैं. युवी दुनिया के 9वें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 266 करोड़ रुपये है. वो अपने चैरिटी “यूवीकैन” और विज्ञापनों से कमाई करते हैं.
शेन वॉटसन (shane watson) – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन दुनिया के 10वें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 254 करोड़ रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने IPL और कोचिंग से कमाई की है. विज्ञापनों से भी उनकी अच्छी कमाई होती है.