EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जाट के आहट से सिकंदर की हालत टाइट, 11वें दिन की कमाई हैरान करने वाली



Sikandar Box Office Collection: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में उतरी. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और इसने काफी चर्चा बटोरी. हालांकि, जब मूवी ने दस्तक दिया, तब यह पूरी तरह से ठंडी पड़ गई. इसे थियेटर्स तक दर्शक बटोरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दो हफ्ते संघर्ष करने के बाद एक्शन ड्रामा ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली. अब सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ऐसे में इसका असर सिकंदर के 11वें दिन के कलेक्शन पर देखने को मिला.

सिकंदर ने 11वें दिन की इतनी कमाई

ट्रेड साइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने 11वें दिन 0.78 करोड़ की कमाई की है, जो काफी निराशाजनक है. इसका टोटल कलेक्शन अब 106.53 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ईद की छुट्टियों पर सिकंदर का सबसे ज्यादा कलेक्शन लगभग 29 करोड़ रुपये रहा. दर्शकों ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद ही सलमान खान के एक्शन सीन्स को एवरेज बताया था. साथ ही यह भी कहा कि कहानी कुछ नई नहीं है.

सिंकदर का कलेक्शन

  • Sikandar Box Ofice Collection Day 1: 26 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 6 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 6: 3.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 7: 4 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 8: 4.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 9: 1.75 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 10: 1.5 करोड़
  • Sikandar Box Ofice Collection Day 11: 0.78 करोड़

Sikandar Total Collection: 106.53 करोड़

सिकंदर के बारे में

सिकंदर में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर जैसे स्टार्स की टोली है. फिल्म में सलमान ने संजय राजकोट का किरदार निभाया है और रश्मिका उनकी पत्नी साईश्री का किरदार निभा रही हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat Review: सनी देओल की जाट फ्लॉप हुई या हिट, मिले इतने स्टार्स, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर जाट का क्या गदर 2 जैसा चलेगा जादू, पहले दिन करेगी इतनी कमाई