Rain Alert: 12 अप्रैल तक इन राज्यों में झमाझम बारिश, 24 घंटों में मौसम लेगा करवट, हीट वेव से मिलेगी राहत
Rain Alert: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. उत्तर-पूर्वी भारत में तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा. उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौसम विभाग अगले 24 घंटों के अंदर मौसम में बदलाव का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसका असर 12 अप्रैल तक दिख सकता है, इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हीट वेव का प्रकोप दिख रहा है. कई इलाकों में लू की स्थिति है. लू को लेकर IMD के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा “गुजरात में करीब एक हफ्ते से लू चल रही है, आईएमडी ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया था. उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में आज भी कई इलाकों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश में लू का असर बढ़ेगा. राजस्थान के कई इलाकों में भी लू का प्रकोप रहेगा. हालांकि आने वाले 24 घंटों में मौसम में अचानक परिवर्तन हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में अचानक से मौसम यू टर्न ले सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. 10 अप्रैल तक यह पूरी तरह सक्रिय हो सकता है. इसके कारण उत्तर भारत और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में बादल बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में भी बादल छाने, आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी इसका असर दिख सकता है.
देश भर का मौसमी सिस्टम
पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ने वाले कुछ घंटों में यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. इसके बाद यह निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर मुड़ सकता है. आने वाले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी पर धीरे-धीरे यह और कमजोर हो सकता है. इसके अलावा दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से पूर्वी गांगेय पश्चिम बंगाल तक एक टर्फ लाइन बनी हुई है. इन प्रणालियों के प्रभाव से कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.
किन राज्यों में होगी बारिश
- मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 11 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य भारत समेत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज चमक के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाएं चल सकती है.
- आईएमडी के मुताबिक इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से हवा भी चल सकती है. कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है.
- 9 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश और 10 अप्रैल को झारखंड में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
- 10 अप्रैल को बिहार, अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. इसके बाद 10 से 11 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 9 से 11 अप्रैल को असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
Also Read: Pre Monsoon Rain Alert: उत्तर भारत में गरज के साथ होगी प्री-मानसून की बौछारें, इन राज्यों में झमाझम बारिश
The post Rain Alert: 12 अप्रैल तक इन राज्यों में झमाझम बारिश, 24 घंटों में मौसम लेगा करवट, हीट वेव से मिलेगी राहत appeared first on Prabhat Khabar.