CID में एसीपी प्रद्युम्न को रिप्लेस करने वाले पार्थ समथान की करोड़ों में नेट वर्थ, जी रहे लग्जरी लाइफ
Parth Samthaan Net Worth: पॉपुलर कल्ट टीवी शो ‘CID’ से एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवजी सातम ने अलविदा ले लिया है. शो में एक बॉम्ब ब्लास्ट के बाद उनकी मौत को दिखाया जायेगा. ऐसे में उनकी एग्जिट के बाद, शो में एक नए एसीपी की एंट्री होने जा रही है, जो टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. यह और कोई नहीं, बल्कि एक्टर पार्थ समथान हैं, जो सीआईडी में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाने वाले हैं. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
पार्थ समथान की नेट वर्थ
पार्थ समथान टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. अपने गुड लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इसी के साथ संपत्ति में भी वह काफी आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ की कुल अनुमानित संपत्ति 45 करोड़ रुपये बताई जाती है. एक्टर टीवी सीरियल्स और शोज के अलावा मॉडलिंग से भी तगड़ी कमाई कर लेते हैं. पर एपिसोड के लिए पार्थ लगभग 45,000 रुपये फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा एक्टर एक लग्जरी जीवन जीते हैं. उनके पास कई महंगी कारें और संपत्तियां शामिल हैं.
पार्थ समथान का करियर
पार्थ समथान ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें बड़ी सफलता 2012 में आई ‘गुमा: एंड ऑफ इनोसेंस’ से मिली. जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ का किरदार निभाया था. दर्शकों को इसमें उनका काम खूब पसंद आया. उसी साल पार्थ की धारावाहिक ‘बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर?’ लॉन्च हुई, जिसमें एक्टर ने पृथ्वी सन्याल की मुख्य भूमिका निभाई थी. पार्थ ने एमटीवी के शो ‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सफल धारावाहिकों में भी मुख्य भूमिका निभाई है. अब एक्टर सीआईडी में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने को तैयार हैं.
सीआईडी के लिए एक्ससाइटेड है पार्थ
पार्थ समथान ने सीआईडी के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हम सोनी टीवी का यह शो देखते हुए ही बड़े हुए हैं. जब मैंने अपने परिवार के साथ यह बात डिसकस की तो उन्हें शुरू में लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं. लेकिन बाद में उन्हें मुझ पर बहुत फक्र महसूस हुआ. नई कहानी के साथ यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इस तरह का कोलैबोरेशन करूंगा. मैंने पहले रोमांटिक शोज में काम किया है. यह (CID) थोड़ा थ्रिलर स्पेस है, और हर किसी को इसके बारे में अच्छी तरह पता है, इसलिए मुझे इसका हिस्सा बनने पर बहुत खुशी है.’
यह भी पढ़े: CID के दया ने एसीपी प्रद्युम्न के ट्रैक खत्म होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को नहीं पता…