WAR 2 Star Cast Fees: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में इन दोनों एक्टर्स का आमना-सामना होने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेहद एक्ससाइटेड हैं. आरआरआर की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर पैन इंडियन स्टार बन गए हैं. वहीं, ऋतिक रोशन अपनी दूसरी फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर भी जबरदस्त लाइमलाइट बटोर रहे हैं. इस बार फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की कमान भी ऋतिक ही संभाल रहे हैं. ऐसे में जब दोनों सुपरस्टार्स भिड़ेंगे तो एंटरटेनमेंट का डोज भी दोगुना हो जायेगा. इनके साथ वॉर 2 में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं. इसी बीच आइए जानते हैं इसकी स्टार कास्ट को फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है.
ऋतिक रोशन ने वसूली इतनी फीस
WAR 2 के लीड एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म के पहले पार्ट से गदर काट चुके हैं. इसके बाद अब वह इसके दूसरे भाग से बॉक्स ऑफिस पर राज करने को तैयार हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 200 करोड़ की बजट पर बन रही इस फिल्म के लिए टाइम्स नाउ हिंदी पर छपी एक रिपोर्ट मुताबिक, ऋतिक रोशन को सिर्फ 48 करोड़ रुपये फीस मिले हैं. मालूम हो कि एक्टर ने अपनी पिछली फिल्म ‘फाइटर’ के लिए 50 करोड़ फीस ली थी. हालांकि, इसके बावजूद एक्टर की फीस बाकी स्टार कास्ट से ज्यादा है.
विलेन जूनियर एनटीआर की सैलरी
वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नेगेटिव रोल निभाएंगे, जिसका सामन हीरो ऋतिक रोशन से होगा. इस फिल्म में दोनों के कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं, जिसकी शूटिंग भी हो चुकी है. वहीं, सैलरी की बात करें तो जूनियर एनटीआर को इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये फीस मिली है. इस फिल्म से उनका हिंदी डेब्यू होने वाला है. हालांकि, 30 करोड़ रकम एक्टर के लिए कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी आखरी फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ के लिए रिपोर्ट्स 60 करोड़ रुपए चार्ज किये थे.
कियारा के करियर की सबसे ज्यादा फीस
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस वसूले हैं. यह उनके करियर की सबसे ज्यादा फीस बताई जा रही है.
वॉर 2 के बारे में…
ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर 2’ इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका निर्देशन अयन मुख़र्जी करने वाले हैं. यह फिल्म साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली से क्लैश करेगी.
यह भी पढ़े: JAAT की रिलीज से एक दिन पहले सनी देओल ने ‘गदर 3’ पर दिया बड़ा अपडेट, कहा- ये रोल निभाने के लिए तैयार…