JAAT की रिलीज से एक दिन पहले सनी देओल ने ‘गदर 3’ पर दिया बड़ा अपडेट, कहा- ये रोल निभाने के लिए तैयार…
JAAT: सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन जोरों शोर से कर रहे हैं. इस एक्शन ड्रामा को रिलीज होने में अब सिर्फ एक ही दिन रह गया है और एक्टर ने इससे पहले अपनी अगली फिल्म ‘गदर 3’ को लेकर एक धांसू अपडेट साझा किया है. इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि एक्टर ने अपने करियर में कई जबरदस्त फिल्मों से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज किया है. हालांकि, इनमें से जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया है वह ‘गदर’ फ्रेंचाइजी है, जिसके अबतक के दोनों पार्ट्स ऑडियंस को खूब पसंद आए हैं. फिल्म में एक्टर ने तारा सिंह का किरदार निभाया था. उनके साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल लीड रोल में थीं. इस बीच अब जाट के प्रमोशन में सनी देओल ने तारा सिंह के किरदार पर बात की है. आइए जानते हैं.
तारा सिंह का किरदार बार-बार निभाना चाहेंगे
सनी देओल की ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच इसके प्रमोशन में एक्टर ने पिंकविला से ‘गदर 3’ के बारे में सवाल पूछा, जिसपर एक्टर ने कहा कि वह तारा सिंह के किरदार को बार-बार निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही कमाल का किरदार है. वो एक ऐसा किरदार है, जिसमें भोलापन, रोमांस जैसा सभी कुछ है. इन्हीं के साथ अगर वो उखड़ जाता है, तो सब कुछ उखाड़ देता है.’
कब बनेगा अगला गदर 3?
सनी देओल ने आगे ‘गदर 3’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ये तो फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर डिपेंड करता है. वो जब भी इसे बनाना चाहे, हम सभी उनके लिए मौजूद होंगे. साथ ही मैं भी एक बार और ये रोल निभाने के लिए तैयार हूं.’ मालूम हो कि निर्देशक ने बहुत पहले ‘गदर 3’ के बारे में बात करते हुए बताया था कि फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं और फ़िलहाल वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Gadar 2 की बंपर सफलता पर सनी देओल ने दो साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- टचवुड, जब से मेरे…