Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तपती-जलती गर्मी का मौसम आया, जिससे लोगों की आफत कर दी है। सुबह 10 बजे से ही सूरज की तपन शुरू हो रही है जो शाम 4 बजे तक झुलसा रही है। अप्रैल के महीने में मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है जिससे लोग टेंशन में हैं। पूरे उत्तर-भारत में हीटवेव और भीषण गर्मी का कहर है। अप्रैल के पहले ही हफ्ते में पारा 42 के पार पहुंच गया है जिससे ये तो साफ है कि आने वाले दिनों में आसमान से बरसती आग से लोग बेहाल होने वाले हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार हैं जिससे कुछ राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में गर्मी का आलम कैसा रहेगा और आज का मौसम कैसा रहने वाला है…
आसमान से बरसती आग से दिल्ली वाले परेशान
अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी गर्मी ने नाक में दम किया हुआ है। बीते दिन यानी मंगलवार तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन तपती गर्मी से लोग बेहाल रहे। हीटवेव का कहर भी जारी रहा जिससे चेहरे पर लू के थपेड़े पड़े और लू की स्थिति पैदा हो गई।
कैसा रहेगा आज का मौसम
अब बात कर लेते हैं आज के मौसम की। सुबह 8 बजे से ही गर्मी अपने चरम पर रहेगी और अधिकतम तापमान 41 डिग्री वो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में लू की चेतावनी जारी की है। मौसम में नमी 53 प्रतिशत की रह सकती है व 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं AQI की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 216 दर्ज किया गया है। ऐसे में लोगों को गर्मी के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है।
बारिश का अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, 9 अप्रैल दोपहर बाद से 12 अप्रैल तक दिल्ली और एनसीआर में बिजली की चमक के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना जताई है। कहीं न कहीं इस बारिश से मौसम खुशनुमा जरूर हो जाएगा।
Current Version
Apr 09, 2025 07:28
Edited By
Hema Sharma