EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Lipstick vs Lip Gloss: लिपस्टिक या लिप ग्लॉस, जानें कौन सा देगा आपके स्टाइल को परफेक्ट टच



Lipstick vs Lip Gloss: मेकअप करना हर लड़की को बेहद पसंद होता है और यह तभी पूरा होता है जब आप अपने होठों पर लिपस्टिक लगाती है.ऐसा हम नहीं कह रहें हैं यह आपने भी महसूस किया होगा कि लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है.कई बार हम इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि लिपस्टिक हमारे होठों के लिये बेस्ट हाेगा या लिप ग्लॉस.तो चलिए इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और हम आपको बताते हैं क्या है आपके लिये बेस्ट.

  • अगर आपके होंठों काे गहरा, आकर्षक रंग पसंद है तो लिपस्टिक आपकी पहली पसंद होनी चाहिए. यह विभिन्न रेंज और मैट सहित कई फिनिश में उपलब्ध है जो आपके लुक को एक बोल्ड अंदाज देता है.
  • खासकर जब आपको लंबे समय तक बिना टच-अप के रहना हो तो लिपस्टिक बेहतरीन कवरेज प्रदान करती है.
  • लिप ग्लॉस आपके होंठों को एक चमकदार और ग्लॉसी फिनिश देता है. यदि आप एक सिंपल और नेचुरल लुक चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट होगा.
  • लिप ग्लॉस जल्दी हट सकता है और इसे बार-बार लगाने की आवश्यकता होती है लेकिन यह डेली वियर और हल्की-फुल्की आउटिंग्स के लिए एक आरामदायक हाेता है.इसका हल्का रंग और शाइनी टेक्सचर होंठों को स्वाभाविक रूप से चमकदार बनाता है.
  • यदि आपको एक दमदार मेकअप लुक चाहिए या आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो लिपस्टिक आपके होंठों को एक प्रभावशाली रंग देगी.
  • वाइब्रेंट और इंटेंस रंग के लिए लिपस्टिक चुनें जबकि हल्के रंग और शाइन के लिए लिप ग्लॉस बेहतर है.

Also Read : Akshaya Tritiya Mangalsutra Design: अक्षय तृतीया पर अपनी अर्धांग्नी को गिफ्ट करें ये ट्रेडिंग मंगलसूत्र

Also Read : Gold Chain Design: महंगे सोने में भी 10 ग्राम में बनाएं शानदार गोल्ड चैन,हर कोई करेगा तारीफ

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

The post Lipstick vs Lip Gloss: लिपस्टिक या लिप ग्लॉस, जानें कौन सा देगा आपके स्टाइल को परफेक्ट टच appeared first on Prabhat Khabar.