EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश, गरज के साथ वज्रपात, IMD का येलो अलर्ट


Jharkhand Rain Alert: रांची-झारखंड में फिलहाल मौसम बदला-बदला सा रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के दक्षिण, मध्य एवं उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 12 अप्रैल तक मौसम में बदलाव दिखेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम का मिजाज रहेगा बेहतर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बेहतर रहेगा. हवा में नमी रहेगी. आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इससे तापमान में भी गिरावट संभव है. अगले चार दिनों तक शहर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मंगलवार दोपहर बाद हुआ था मौसम सुहाना

जमशेदपुर में मंगलवार की सुबह से ही उमस थी, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद मौसम काफी बेहतर हो गया. ठंडी हवाएं चलने लगीं. मौसम में नमी होने के कारण लोगों को राहत मिली. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम था. न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 65 प्रतिशत जबकि न्यूनतम मात्रा 43 प्रतिशत रही.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड दौरे पर आ रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, वॉलेंटियर एवं बीएलओ से करेंगे मुलाकात

झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान

WhatsApp Image 2025 04 08 at 1.14.27 PM 1
मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: झारखंड में 1373 माध्यमिक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर

ये भी पढ़ें: Viral Video: लाइसेंसी राइफल लेकर आया और कुत्ते को मार दी गोली, रांची पुलिस ने किया अरेस्ट

ये भी पढ़ें: Tata Steel Award: टाटा स्टील लगातार आठवें साल स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन

The post झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश, गरज के साथ वज्रपात, IMD का येलो अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.