PBKS vs CSK IPL 2025: मुल्लांपुर में सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया जो सुपरकिंग्स की लगातार चौथी हार है. पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42 रन) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी. कॉनवे ने रचिन रवींद्र (36 रन) के साथ भी पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 40 रन देकर दो विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए. MS Dhoni CSK once again suffered defeat now Punjab Kings defeated them by 18 runs
प्रियांस ने खेली 103 रनों की पारी
आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली. उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी. शशांक ने इसके बाद मार्को यानसेन (नाबाद 34) के साथ सातवें विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. शशांक ने 36 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे जबकि यानसेन ने 19 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और दो चौके जड़े.
I.C.Y.M.I
𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿💪. 𝗣𝗿𝗲𝗰𝗶𝘀𝗶𝗼𝗻👌. 𝗣𝗮𝗻𝗮𝗰𝗵𝗲💥.
Priyansh Arya graced the home crowd with his effortless fireworks 🎆
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7JBcdhok58
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
सुपरकिंग्स के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. खलील अहमद ने 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 48 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 52 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स को कॉनवे और रवींद्र ने पावर प्ले में 59 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. रविंद्र ने इस बीच यश ठाकुर पर लगातार तीन चौके भी जड़े. रवींद्र हालांकि सातवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह के हाथों स्टंप हो गए। उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे. सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर नाकाम रहे और एक रन बनाकर फर्ग्युसन की गेंद पर शशांक को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 62 रन हो गया.
कॉन्वे ने जड़ा अर्धशतक
इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे दुबे ने फर्ग्युसन पर चौका और छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए जबकि कॉनवे ने भी मार्कस स्टोइनिस पर छक्का जड़ा. कॉनवे ने यानसेन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि दुबे ने भी इस ओवर में छक्का मारा. सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 75 रन की जरूरत थी. फर्ग्युसन ने दुबे को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया. उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे.
पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
फर्ग्युसन के ओवर में सिर्फ सात रन बने जबकि युजवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में नौ रन दिए जिससे सुपरकिंग्स को अंतिम तीन ओवर में 59 रन की दरकार थी. फर्ग्युसन के 18वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (27 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने दो छक्के जड़े लेकिन कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए. अर्शदीप के अगले ओवर में यश ने धोनी का कैच टपकाया जिसका फायदा उठाकर उन्होंने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ दिया. अब अंतिम ओवर में जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी. यश ने पहली ही गेंद पर धोनी को चहल के हाथों कैच करा दिया. रविंद्र जडेजा (नाबाद 09) ने यश पर छक्का जड़ा लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रही.
ये भी पढ़ें…
राजनीत में नई पारी का आगाज, भाजपा में शामिल होंगे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव
‘पापा से डर…’, एमएस धोनी ने सुनाया वो किस्सा, जिससे उनमें आई ये बड़ी क्वालिटी
बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड