Sikandar Villain Drugs Case: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर सुर्खियों में है. 30 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में चल नहीं पाई है. 200 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ का आकड़ा ही पर किया है. इसी बीच फिल्म के एक स्टारकास्ट को लेकर बड़ी खबर आई है. फिल्म में विलेन का रोल करने वाले एक्टर को 11.58 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. आइये हम आपको उनके बारे में विस्तार से बताते है.
फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी बने थे विलेन
नाइजीरिया के विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आये थे. वसई की क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने ओनुवाला को 11.58 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ पकड़ा है. एक्टर को रेमंड के नाम से भी जाना जाता है. सिकंदर के अलावा वह ‘गुड बैड अग्ली’ तमिल फिल्म में भी दिखाई देने वाले है, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साथ ही वह टेलीविजन में अनुपमा और CID जैसे शोज में भी विलेन के रूप में काम कर चुके है. वसई ईस्ट के एवरशाइन सिटी में महेश अपार्टमेंट में खुद के फ्लैट में ड्रग्स को जमा कर रहे थे.
फर्जी पासपोर्ट और कई किलो के ड्रग्स हुई बरामद
क्राइम ब्रांच की टीम उनपर करीब एक महीने से उनपर नजर रख रहे थे. पुलिस के अनुसार, इस केस में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल है, जिसे यह ड्रग्स भेजा जाता है. छापेमारी के समय पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के साथ 22.865 किलो MD ड्रग्स और 48 ग्राम कोकीन बरामद की है और इसकी कीमत करीब 11.58 करोड़ रुपये है. पहले भी ड्रग्स के मामले में ओनुवाला को गिरफ्तार किया गया था. ओनुवाला कई सालों से मुंबई और साउथ में इसकी सप्लाई कर रहा है. क्राइम ब्रांच को शक है कि ये ड्रग्स इंडस्ट्री के कई लोगों तक पहुंचाया गया होगा.
ये भी पढ़ें: Karan Patel: “अगर लव मेकिंग सीन नहीं है, तो नहीं देखा जायेगा…” ये है मोहब्बतें के मशहूर एक्टर ने क्यों कही ये बात?