South OTT Releases: वीकेंड में अक्सर लोग कंफ्यूज होते हैं कि इस वीक क्या नया देखें और एंजॉय करें. अगर आपने अभी तक अपनी वॉच लिस्ट को फिक्स नहीं किया है, तो अब टेंशन की बात नहीं है. साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं, जो इस वीक रिलीज होने वाली है. इसमें आपको संस्पेंस से लेकर थ्रिलर और रोमांस का तड़का मिलेगा.
कोर्ट स्टेट वर्सेज ए नोबॉडी
नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली फिल्म दो किशोरों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिनका मासूम रोमांस तब भयावह मोड़ लेता है, जब लड़की के पिता की ओर से लड़के पर POCSO सहित गंभीर अपराध का आरोप लगाया जाता है.
पेरुसु
नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली पेरुसु एक बुजुर्ग व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें बुजुर्ग की मौत हो जाती है और परिवार उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष करता है.
उथारम
फिल्म की शुरुआत में एक डॉक्टर पुलिस स्टेशन पहुंचती है और रिपोर्ट करती है कि जंगल के बीच में एक शव को दफनाया गया है. हालांकि, पुलिस उस पर भरोसा नहीं करती और स्थिति को लापरवाही से लेती है. बाद में, महिला जंगल में सभी को इकट्ठा करती है और मीडिया से सहायता प्राप्त करने का प्रयास करती है. इस थ्रिलर को आप ETvWin पर देख सकते हैं.
14 डेज गर्लफ्रेंड इंटो
14 डेज गर्लफ्रेंड इंटो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं. मूवी की कहानी हर्ष और अहाना के बारे में हैं. दोनों डेटिंग ऐप पर मिलते हैं और उनके प्यार में पड़ जाते हैं.
किंग्स्टन
जी.वी. प्रकाश कुमार स्टारर एक्शन-हॉरर फिल्म किंग्स्टन जी 5 पर 13 अप्रैल से स्ट्रीम होगी. फिल्म किंग्स्टन किंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लालची आदमी है, जो पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
पेनकिली
पेनकिली को मनोरमामैक्स, सिम्पलीसाउथ पर 11 अप्रैल से एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कानून की मुसीबत से बचने के लिए पागलपन का नाटक करते हुए प्यार में पड़ जाती है. इसमें साजिन गोपू, अनस्वरा राजन, जिस्मा विमल और रोशन शानवास ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
प्रवीण कूडू शप्पू
श्रीराज श्रीनिवासन की ओर से निर्देशित फिल्म को आप 11 अप्रैल से सेनी लिव पर देख सकते हैं. यह फिल्म ऐसे लोगों के समूह पर केंद्रित है, जो भारी बारिश के दौरान ताड़ी की दुकान में शरण लेते हैं. उसके बाद, वे शाम को आराम से ताश के खेल और शराब पीने लगते हैं. सुबह दुकान एक क्राइम सीन में बदल जाती है, जब दुकान के मालिक कोम्बन बाबू की मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Jaat Advance Booking: सनी देओल नहीं दोहरा पाए गदर 2 वाला जादू, जाट ने की मामूली शुरुआत