संवाददाता, पटना : हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले बिहार के चर्चित पूर्व आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपनी नयी राजनीतिक पार्टी ‘हिंद सेना’ बनायी है. मंगलवार को आर ब्लॉक स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका एलान किया. उन्होंने बताया कि मैं हिंद सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य करूंगा. आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीते एक महीने में मैंने सारे जिलों का भ्रमण किया है. समाज के सभी तबकों से मुलाकात की है. युवा, महिला और बुजुर्ग से बात कर उनकी परेशानियों को समझा है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी बिहार के दूरदराज के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं.
जमुई में पानी की किल्लत, तो रोहतास के 40 गांवों के लोग छोड़ देते हैं अपना घर
शिवदीप लांडे ने कहा कि जमुई के सिकंदरा प्रखंड में आज भी पानी की किल्लत है. वहीं, रोहतास के 40 गांवों के लोग अपने पशुओं को लेकर गांव छोड़ दूसरी जगह हर वर्ष जाने को मजबूर हैं. हालत यह है कि लोग अब भी अपनी पसंद के कपड़े तक नहीं खरीद सकते हैं और रोटी की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं. ऐसे में हमारी पार्टी यदि चुनाव जीत कर आती है, तो इस व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में बदलाव लोकतंत्र में चुनाव जीत कर ही लाया जा सकता है. पुलिस, सेना के जवान की ही तरह हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी के एजेंडे के लिए लड़ेगा. सकारात्मक बदलाव लायेगा. प्रदेश के युवा बदलाव चाहते हैं. कई राजनीतिक दलों ने मुझे कई तरह के ऑफर दिये. इसमें राज्यसभा जाने से लेकर सीएम फेस बनने तक का प्रस्ताव शामिल था. लेकिन, मैं बिहार के लिए नये बदलाव के संकल्प के साथ नयी राजनीतिक पार्टी शुरू करने का फैसला लिया. मेरा लक्ष्य युवा को सशक्त और समर्थ बनाना है. बिहार में 60 लाख युवा के पास डिग्रियां हैं. इन्हें रोजगार से कैसे जोड़ा जाये, इसका ब्लूप्रिंट किसी पार्टी के पास नहीं है. पूर्व आइपीएस अधिकारी ने कहा कि उनकी पार्टी के तीन मूल सिद्धांत होंगे. इनमें मानवता, न्याय और सेवा शामिल हैं. हमलोग जात-पांत से ऊपर उठ कर काम करेंगे. मेरी पार्टी के लोगो में तीन लकीरें हैं और लोगो का रंग खाकी रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है