EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी ने 6 लोगों को कुचला, 5 UPSC अभ्यर्थी घायल


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हैं, जबकि एक व्यक्ति इलाके में आगंतुक था। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि 6 में से 5 घायलों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी, जबकि एक घायल को आगे के इलाज की आवश्यकता हो सकती है।

आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

—विज्ञापन—

बताया जा रहा कि हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी चला रहे शख्स ने अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद बहुत कोशिश के बावजूद भी गाड़ी रोकने में सफल नहीं हो सका। तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, इस गाड़ी ने पहले आईएएस की तैयारी कर रहे 5 छात्रों को टक्कर मारी। इसके बाद एक महिला और रेहड़ी वाले शख्स को भी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

 

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

Current Version

Apr 08, 2025 21:31

Edited By

Satyadev Kumar