ICC Player of the Month: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ-साथ न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और जैकब डफी को मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. अय्यर ने पिछले महीने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की विजयी अभियान के दौरान मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाई. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मार्च में तीन वनडे में 172 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 57.33 और स्ट्राइक रेट 77.47 रहा. वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. अय्यर का योगदान भारत की अजेय अभियान के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. Great news for Shreyas Iyer Nominated for ICC Player of the Month award
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में श्रेयस ने दिखाया दम
श्रेयस अय्यर का सर्वोच्च स्कोर 79 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में आया, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 45 रनों की जुझारू पारी खेली और फाइनल में ब्लैक कैप्स के खिलाफ 48 रनों की संयमित पारी खेलकर भारत को खिताब दिलाने में मदद की. इनिंग्स को संभालने और साझेदारियां बनाने की उनकी क्षमता ने पूरे अभियान में भारत को महत्वपूर्ण मौकों पर संभाला. रचिन रवींद्र ने अपनी ऑलराउंड क्षमता के साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक न्यूजीलैंड को पहुंचाने में शानदार प्रदर्शन किया.
Two classy batting talents and a pacer on meteoric rise in contention for the ICC Men’s Player of the Month for March 2025 👀https://t.co/GiSvwAjd31
— ICC (@ICC) April 8, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन रवींद्र ने किया कमाल
मार्च में तीन वनडे में रचिन ने 50.33 की शानदार औसत से 151 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 106.33 रहा, साथ ही 4.66 की सम्मानजनक इकॉनमी रेट से तीन विकेट भी लिए. उनकी टूर्नामेंट को परिभाषित करने वाली पारी सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आई, जहां उन्होंने शानदार 108 रन बनाए. यह उनका टूर्नामेंट का दूसरा शतक था. इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन के साथ 164 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने ब्लैक कैप्स को चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. गेंद से रवींद्र ने किफायती स्पेल के साथ दबाव बनाए रखा और तीनों वनडे में एक-एक विकेट लिया.
जैकब डर्फी ने अपनी गेंदबाजी से किया प्रभावित
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने मार्च में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज में. डफी ब्लैक कैप्स की 4-1 से सीरीज जीत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने 13 विकेट 8.38 की औसत और 6.17 की इकॉनमी रेट से हासिल किए. उनके प्रदर्शन में क्राइस्टचर्च में पहले मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ 4/14 और माउंट मॉन्गनुई में चौथे मुकाबले में 4/20 का शानदार प्रदर्शन शामिल था, जिसने उन्हें पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बना दिया. 30 साल के इस खिलाड़ी के शानदार फॉर्म ने उन्हें ICC मेन्स टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा दिया. डफी ने मार्च के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में भी दो विकेट लिए और पूरे महीने में छह मैचों से 15 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें…
राजनीत में नई पारी का आगाज, भाजपा में शामिल होंगे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव
‘पापा से डर…’, एमएस धोनी ने सुनाया वो किस्सा, जिससे उनमें आई ये बड़ी क्वालिटी
बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड