Congress Leader Ready To Sleep With Menstruating Woman: कांग्रेस के एक उम्मीदवार क्रिश्चियन सिया अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. फिलीपींस में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने अविवाहित महिलाओं के साथ संबंध बनाने संबंधी टिप्पणी की, जिससे हड़कंप मच गया. अब देश का चुनाव आयोग (Comelec) उनकी उम्मीदवारी रद्द करने पर विचार कर रहा है.
क्या कहा था सिया ने?
रिपोर्टों के मुताबिक, सिया ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था – “कोई भी अकेली महिला या सिंगल मां जो अब भी मासिक धर्म से गुजर रही हैं, मैं उनके साथ एक रात बिताने को तैयार हूं.” उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था, जिसे वहां मौजूद लोगों ने हंसी में लिया. सिया ने यह भी आरोप लगाया कि उनके विरोधियों ने जानबूझकर अधूरा वीडियो वायरल किया है, जिससे उनका मजाक उड़ाया जा सके.
चुनाव आयोग की सख्ती
वीडियो वायरल होने के बाद Comelec की निदेशक सोनिया वी लोजाडा ने सिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया. आयोग का कहना है कि उनका यह बयान प्रस्ताव 11116 और चुनाव प्रचार के दौरान निष्पक्षता एवं भेदभाव विरोधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर सकता है. आयोग ने उन्हें सोमवार तक जवाब देने का समय दिया था.
चुनाव में खलल की आशंका
क्रिश्चियन सिया मेट्रो मनीला के पासिग शहर से आगामी मध्यावधि चुनाव में उम्मीदवार हैं. आयोग ने पूछा है कि उन्हें अयोग्य क्यों न घोषित किया जाए, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने आयोग को जवाब दिया है या नहीं. इस विवाद ने चुनाव प्रचार की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं और सिया की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दुबई से आया खास दोस्त! ये 5 वजहें बताती हैं क्यों UAE भारत के लिए बेहद अहम है?
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश बना ISI की नई प्रयोगशाला, पाकिस्तान जैसे धमाकों की आहट!