EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Apple iPhone 15 हुआ सस्ता! मिल रही है हजारों रुपये की छूट, जानें Offers


Apple iPhone 15 Price Discount and Offers: अभी तक आईफोन 12, आईफोन 13 या आईफोन 14 ही चला रहे हैं? अगर हां, तो आईफोन 15 या आईफोन 16 में अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं? अगर जवाब हां में हैं तो मौका अच्छा है और आप सस्ते में आईफोन 15 खरीद सकते हैं। ये मॉडल, आईफोन 16 से एक साल पुराना है लेकिन अभी भी लोगों के बीच सुर्खियों में रहता है। सेल के दौरान आईफोन 15 को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है, आइए इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यहां सस्ते में मिलेगा आईफोन 15

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 15 को असल कीमत से कम में बेचा जा रहा है। इसका 128GB वेरिएंट 7 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। बिना किसी ऑफर को अप्लाई किए ग्राहकों को सीधा 5500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में आईफोन 15 की कीमत 69,900 रुपये की जगह 64,400 रुपये हो गई है। अन्य ऑफर्स को अप्लाई करने पर आईफोन 15 की कीमत अधिक कम हो सकती है।

—विज्ञापन—

iPhone 15 Bank Offers

  1. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड- 5 प्रतिशत कैशबैक
  2. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड- 2000 रुपये की छूट
  3. खास डिस्काउंट- कैशबैक या कूपन के जरिए 5500 रुपये की छूट
  4. No cost EMI Offer- प्रतिमाह 10,734 रुपये की शुरुआती किस्त
  5. ICICI Bank- क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये की छूट
  6. Kotak Bank- क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये की छूट

41,150 रुपये तक की छूट

फ्लिपकार्ट के माध्यम से आईफोन 15 खरीदने पर 41,150 रुपये तक की छूट मिल सकती है। ग्राहकों को फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप आईफोन 15 का 128 जीबी वेरिएंट खरीदते हैं और खरीदने के दौरान फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं को 41,150 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि आपको पूरी छूट का फायदा हो सके। टर्म्स एंड कंडीशन के हिसाब से एक्सचेंज किए जा रहे फोन पर पूरी-पूरी छूट यानी 41,150 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Sony LinkBuds Fit भारत में लॉन्च; खरीदारी पर 5,990 रुपये का पोर्टेबल स्पीकर Free!

—विज्ञापन—

Current Version

Apr 08, 2025 12:15

Edited By

Simran Singh