EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की फिल्म देख फुल ऑन एंटरटेनमेंट की गारंटी, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू



Jaat First Review: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स की ओर से जारी किया गया था. जिसमें सीटी बजाने लायक डायलॉग और कुछ मजेदार पंचलाइन थी. एक्टर की जाट साल 2023 में ब्लॉकबस्टर गदर 2 के बाद उनकी अगली रिलीज है. जाट के एक सीन में उन्हें गुंडों की पिटाई करने के लिए हाथ में सीलिंग फैन लेकर जाते हुए दिखाया गया है. यह सीक्वेंस गदर और उसके सीक्वल में हैंडपंप वाले सीन की याद दिलाता है. अब मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

जाट का पहला रिव्यू आया सामने

गरअसल उमैर संधू ने विदेश में जाट की स्क्रीनिंग देखी और अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने इसे ‘पैसा वसूल’ बताया. उन्होंने सनी को फिल्म में ‘हॉट’ दिखने वाला भी बताया. संधू ने कहा, “सेंसर बोर्ड में #जाट देखी. दक्षिण और उत्तर का सहयोग पैसा वसूल होने वाला है. सिंगल स्क्रीन सिनेमा धमाके के साथ वापस आ गया है. सनी देओल जबरदस्त दिख रहे हैं. #गदर 2 के बाद #सनीदेओल हॉट केक हैं. वह पावर पैक के साथ वापस आ गए हैं. उन्होंने हर तरह से शो चुरा लिया. कहानी और स्टोरीलाइन पूरी तरह से एवरेज है! कुल मिलाकर एक अच्छी टाइमपास मास फिल्म है.”

जाट के बारे में

तेलुगु के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट एक एक्शन थ्रिलर है, जो हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जाट सनी की रेजिना और रणदीप हुड्डा के साथ पहली फिल्म है. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. मूवी की एडवांस बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. यह देखने वाली बात होगी कि फर्स्ट डे पर यह कौन से रिकॉर्ड को तोड़ेगी.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol Jaat Fees: सनी देओल ने जाट के लिए ली इतनी भारी फीस, आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश