डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से बेजार हुए शेयर बाजर में रौनक लौट आई है, लेकिन सोने के निखार में इजाफा नहीं हुआ है। गोल्ड की कीमतों में आज यानी 8 अप्रैल को भी गिरावट देखने को मिली है। कई एक्सपर्ट्स यह अनुमान जाता चुके हैं कि सोने में अभी नरमी बरकरार रहेगी, क्योंकि इसकी डिमांड में पहले जैसा उछाल आने की संभावना नहीं है।
आज क्या है कीमत?
आज गोल्ड प्राइस फिर कम हुआ है। गुडरिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 89,730 रुपये के भाव पर मिल रहा है, जबकि कल इसकी कीमत 90,380 रुपये थी। इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में 650 रुपये की कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से गोल्ड के दाम कम हो रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स का अनुमान सही होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं, चांदी की बात करें, तो यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है।
मुनाफावसूली पर जोर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता अब कम हो रही है, इससे सोने जैसी सेफ हेवन एसेट की डिमांड में कमी आ सकती है और प्राइस गिर सकते हैं। सोने में मुनाफावसूली भी देखी गई है। बड़े निवेशकों को यह अहसास हो गया है कि दुनिया ने टैरिफ वॉर को लेकर खुद को तैयार कर लिया है। इस वजह से गोल्ड की डिमांड में कुछ कमी आ सकती है। इसलिए वह सोने के मौजूदा मूल्य का लाभ उठाने के लिए अपना कुछ निवेश बेचकर प्रॉफिट कमा रहे हैं।
डिमांड की चिंता नहीं
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोने और चांदी को टैरिफ से बाहर रखने के फैसले से आपूर्ति को लेकर चिंताएं कम हुई हैं। इस वजह से सोने की कीमतों में नरमी बनी रह सकती है। अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म मॉर्निंगस्टार (Morningstar) के एनालिस्ट जॉन मिल्स (Jon Mills) भी मानते हैं कि सोने की कीमतों में अब गिरावट आएगी। उन्होंने हाल ही में अनुमान जताया कि गोल्ड प्राइस अगले कुछ सालों में 38% तक गिर सकते हैं।
कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?
देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।
कौन तय करता है कीमत?
दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Stock Market से गायब हुआ ट्रंप टैरिफ का खौफ, सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत, 1200 पॉइंट्स चढ़ा
Current Version
Apr 08, 2025 10:27
Edited By
Neeraj