EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Stock Market से गायब हुआ ट्रंप टैरिफ का खौफ, सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत, 800 पॉइंट्स चढ़ा


डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से भारतीय शेयर मार्केट आज बेखौफ नजर आ रहा है। मार्केट में बढ़त दिखाई दे रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंक की मजबूती हासिल कर चुका है। निफ्टी भी ग्रीन लाइन पर है, उसमें 300 अंकों से अधिक का उछाल आया है। दरअसल, ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान कुछ हद तक थमा है। कल अमेरिकी बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी। जबकि जापान का बाजार आज बढ़त के साथ खुला है।

—विज्ञापन—

लौट आई हरियाली

बाजार के आज बढ़त के साथ खुलने के संकेत पहले ही मिल गए थे। GIFT Nifty में करीब 400 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ-साथ अमेरिकी बाजार की रिकवरी ने भारतीय मार्केट के पॉजिटिव स्टार्ट की उम्मीद बढ़ा दी थी। एशिया के दूसरे बाजारों में भी तेजी दिखाई दे रही है। जापान का मार्केट ग्रीन लाइन पर खुला है। निक्केई इंडेक्स करीब 6% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया बाजार में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी है। वहीं, हांगकांग का हैंग सैंग इंडेक्स भी पॉजिटिव मूड में है। चीन का हैंग सेंग चाइना एंटरप्राइजेज इंडेक्स 2% से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

बनी हुई है आशंका

मार्केट में एक दिन की बड़ी गिरावट के बाद तेजी लौट आई है, लेकिन बाजार के फिर से प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। दरअसल, चीन की जवाबी कार्रवाई से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तिलमिला गए हैं। उन्होंने चीन को धमकी देते हुए कहा है कि यदि वह अपने जवाबी टैरिफ को वापस नहीं लेता, तो उस पर अमेरिका 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने और ग्लोबल टैरिफ वॉर तेज होने की आशंका बन गई है। बता दें कि चीन ने पिछले हफ्ते अमेरिका पर 34 फीसदी लगाने का ऐलान किया था।

—विज्ञापन—

 

Current Version

Apr 08, 2025 09:40

Edited By

Neeraj