EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

RCB ने 10 साल बाद वानखेड़े में दर्ज की जीत, मुंबई इंडियंस की चौथी हार



MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अपने ही मैदान पर एमआई को 10 साल बाद आरसीबी से हार मिली. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट चटकाए. RCB registered a win at Wankhede after 10 years Mumbai Indians fourth defeat

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली (67 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (64 रन) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत मुंबई को 222 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस मैच में वापसी हुई, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका सके. कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रनों की पारी के साथ इस सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. पाटीदार की 32 गेंदों में 64 रन (5 चौके, और 4 छक्के) और जितेश शर्मा की 18 गेंदों में 40 रन (2 चौके और 4 छक्के) की आक्रामक पारियों ने खराब फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस को इस सत्र में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य दिया.

फिल साल्ट (चार) ने ट्रेंट बोल्ट (2/57) के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गये. इस विकेट का कोहली की पारी पर कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (22 गेंद में 37 रन) के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में एक विकेट पर 72 रन बना लिए. आरसीबी ने शुरुआती तीन ओवरों में दबदबा बना लिया था जसके बाद चौथे ओवर में मुंबई इंडियंस ने बुमराह को गेंद थमाई और कोहली ने भारतीय टीम के अपने साथी का स्वागत छक्का लगाकर किया. आरसीबी ने लगभग 10 रन प्रति ओवर के रन रेट से आगे बढ़ते हुए पावरप्ले के आखिरी ओवर में दीपक चाहर के खिलाफ 20 रन बटोरे. इस ओवर में पडिक्कल ने दो छक्के और एक चौका जड़ा. RCB registered a win at Wankhede after 10 years

कोहली ने इस दौरान 400 से अधिक टी20 मैच में 13,000 रन पूरे किये. उन्होंने 15वें ओवर मे हार्दिक पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को डीप मिडविकेट के क्षेत्र में नमन धीर को कैच थमाया. पाटीदार ने विकेट से सामने आक्रामक शॉट खेलने के साथ विकेट के पीछे भी सहजता से रन बनाये. उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 17वें ओवर में मुंबई के हार्दिक के खिलाफ 23 रन बटोरे. पाटीदार को 19वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे रियान रिकेलटन ने शानदार कैच लपककर पवेलियन की राह दिखाई.

222 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावर प्ले में टीम ने दो विकेट गंवाए. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. वह 17 रन ही बना सके. समय-समय पर मुंबई अपने बल्लेबाजों को खोता रहा. सूर्यकुमार से थोड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन दो जीवनदान मिलने के बावजूद वह 28 रन की बना सके. तिलक और हार्दिक की बड़ी पारियों के बावजूद अपने घर में एमआई जीत दर्ज नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें…

जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ दिया छक्का, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थे, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में बने 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज