EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल ने जाट के लिए ली इतनी भारी फीस, आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश



Sunny Deol Jaat Fees: सनी देओल ने मास एंटरटेनर गदर 2 के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े. अब एक्टर एक्शन ड्रामा जाट में नजर आने वाले हैं, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. मूवी की एडवांस बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होगी. इसका ट्रेलर और टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया. आइये जानते हैं जाट के लिए एक्टर ने फीस के तौर पर कितनी फीस ली.

जाट के लिए सनी देओल ने चार्ज किए इतने रुपये

जाट में मुख्य भूमिका निभा रहे सनी देओल ने अपने किरदार के लिए तगड़ी फीस ली है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं विलेन रणतुंगा की भूमिका निभाने वाले रणदीप ने कथित तौर पर 5 से 7 करोड़ रुपये मिले हैं. सनी देओल की डिमांड गदर 2 के बाद काफी बढ़ गई. उसी समय यह रिपोर्ट आई कि एक्टर ने तुरंत अपनी फीस बढ़ा ली है. हालांकि बाद में सनी ने इसे अफवाह बताया.

जाट का ट्रेलर है धांसू

जाट का धांसू ट्रेलर की शुरुआत सैयामी खरे से होती है, जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं. वह गांव वालों से क्राइम सीन के बारे में सवाल करती है. बाद में उनमें से एक ‘रणतुंगा’ का नाम चिल्लाता है. सनी देओल एक शानदार एंट्री करते हैं. ट्रेलर के अंत में, दिग्गज अभिनेता कहते हैं, ‘पूरे उत्तर ने मेरे ढाई किलो के हाथ की ताकत देखी है, अब दक्षिण इसे देखेगा.’ रणदीप हुड्डा के साथ, छावा अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी इस फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो