रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गयी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का समापन हो गया है. जैक की ओर से तय समय से पूर्व रिजल्ट जारी करने की तैयारी की गयी है. जैक से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सात अप्रैल के बाद मूल्यांकन का काय शुरू किया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा विभाग की ओर से जैक को भेजे गये आठ मूल्याकंन केंद्रों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
मई के तीसरे सप्ताह तक जारी हो सकता है रिजल्ट
जैक के चार केंद्रों पर मैट्रिक, जबकि चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होगा. मई के तीसरे सप्ताह तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा. वहीं, मई के अंत में ही इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
10 से 15 मई के बीच जारी होगा सीबीएसई का रिजल्ट
सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा का समापन शुक्रवार 4 अप्रैल को हुआ. इस बार पूरे देश में करीब 17 लाख परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीन संकाय के कुल 120 विषयों की परीक्षा हुई. इस परीक्षा के बाद ही कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार 10 से 15 मई तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.
Also Read: विधायक श्वेता सिंह पुलिस हिरासत में, बोकारो की सड़कों पर रात भर गश्ती लगाते रहे अधिकारी
सीआइसीएसई बोर्ड का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक
वहीं, सीआइसीएसई बोर्ड के द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कॉपी जांच में की जायेगी, जिससे टोटिलिंग और अन्य चीजों में अपेक्षाकृत कम समय लगे. इस बार मई माह के दूसरे सप्ताह में सीआइएससीई बोर्ड का रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
Also Read: झामुमो नेता सह गम्हरिया प्रखंड प्रभारी गिरफ्तार, 21 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी