EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 और 500 के नए नोटों पर RBI का अपडेट, अब पुराने नोटों का क्या होगा? – RBI to Issue New Rupee 10 and 500 Notes with New Governor Signature


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 10 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है। RBI ने बताया है कि जल्द ही महात्मा गांधी की नई सीरीज में 10 और 500 रुपये के नोट जारी किए जाएंगे। इन नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इससे पहले खबर आई थी कि आरबीआई 100 और 200 के नए नोट जारी करेगा।

क्या कहा RBI ने?

अपने ताजा अपडेट में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन नोटों का ड‍िजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 10 और 500 रुपये के नोटों के जैसा ही होगा। इससे पहले र‍िजर्व बैंक ने जितने भी 10 और 500 रुपये के नोट जारी किए हैं, वे सभी लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोटों पर आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।

—विज्ञापन—

कब जारी होते हैं नोट?

RBI कुछ मामलों में नए नोट जारी करता है। उदाहरण के तौर पर बाजार में मौजूद करेंसी नोट काफी पुराने हो गए हों, नोटों के डिजाइन आदि में बदलाव किया गया हो या फिर कुछ नोटों को चलन से बाहर किया जा रहा हो। जैसा कि नोटबंदी के समय देखने को मिला था। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि 10 और 500 रुपये के नए नोट आने से बाजार में पहले से मौजूद पुराने नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पहले से बाजार में मौजूद नोट वैध बने रहेंगे और उन्हें बंद नहीं जाएगा।

100 और 200 के भी?

पिछले महीने खबर आई थी कि RBI द्वारा जल्द ही 100 और 200 के नए नोट जारी किए जाएंगे। इस खबर के सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई थी कि पुराने नोटों का क्या होगा? तब केंद्रीय बैंक की तरफ से कहा गया था कि इन नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बदलाव केवल RBI गवर्नर के हस्ताक्षर को लेकर होगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा ने काम संभाल लिया है। इसलिए उनके हस्ताक्षर वाले 100 और 200 नए नोट जारी किए जाएंगे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते हैं। इससे पहले से मौजूद नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

2016 में हुई थी नोटबंदी

नोटबंदी नवंबर 2016 में हुई थी। इसके तहत 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। बाद में सरकार 2000 रुपये के नोट लेकर आई। इस नोट के लिए एटीएम मशीनों में बदलाव किया गया। हालांकि, मई 2023 में RBI ने 2000 रुपये के नोट को भी बंद करने का फैसला लिया। जिस समय 2000 रुपये के नोट को बंद करने का निर्णय लिया गया, उस समय सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोट की मात्रा करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें – सोना, शेयर बाजार और अब बिटकॉइन, ट्रंप टैरिफ से सब परेशान, डिजिटल करेंसी के लिए क्या है अनुमान?

Current Version

Apr 05, 2025 08:23

Edited By

Neeraj