EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एमएस धोनी ने ज्योतिष ज्ञान से बदल दी अक्षर पटेल की किस्मत, पूरी कहानी; क्रिकेटर की जुबानी



IPL 2025: अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल करके आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन में शानदार शुरुआत की है. डीसी का अगला पड़ाव एमए चिदंबरम स्टेडियम है, जहां वे पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगे. इस बड़े मुकाबले से पहले अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बताया कि कैसे एमएस धोनी ने उनकी किस्मत बदलने में मदद की. दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके शनिवार को कैश-रिच लीग के 18वें संस्करण में चेपॉक में आमने-सामने होंगे. MS Dhoni changed the fate of Axar Patel with his astrological knowledge full story

ट्रॉफी जीतने के बाद माही ने अक्षर को किया मैसेज

मैच से पहले, डीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अक्षर ने बताया कि कैसे भारत के टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद पूर्व भारतीय कप्ता एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें मैसेज किया था. ऑलराउंडर ने कहा कि जब धोनी संयुक्त अरब अमीरात में 2021 टी20 विश्व कप के दौरान भारत के मेंटर थे, तब उनकी उनसे बातचीत हुई थी. उन्होंने खुलासा किया कि इस बातचीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी किस्मत बदल दी.

माही भाई ने मेरी किस्मत बदल दी

अक्षर ने कहा, “माही भाई के साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता है. जब वह भारतीय टीम के कप्तान थे, तो मैं उनके साथ अपने विचार साझा करता था. लेकिन आप जानते हैं, टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, मुझे उनका संदेश मिला और उससे पहले, 2021 टी 20 विश्व कप में, वह हमारे मेंटर थे. मैंने उनसे अपनी मानसिकता के बारे में बात की और अब आप परिणाम देख सकते हैं. इसलिए जो बदलाव दिख रहे हैं, उसका श्रेय माही भाई को जाता है. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे ग्रह इधर-उधर घूम रहे हैं (हंसते हुए). या तो आपको अच्छी गेंद मिलती है या फिर कुछ और होता है. उन्होंने मुझे इसे ठीक करने के लिए कुछ अनुष्ठान करने को कहा.’ hidden talent of MS Dhoni

CSK को जीत की सख्त जरूरत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) से लगातार मैचों में हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की सख्त जरूरत है. दोनों हार में, सीएसके की बल्लेबाजी की रणनीति पर सवाल उठे, क्योंकि फ्रेंचाइजी लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही. एमएस धोनी की बल्लेबाजी की स्थिति भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि वह आरसीबी के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए थे. RR के खिलाफ फ्रैंचाइजी ने अपने तरीके सुधारे और दाएं हाथ के बल्लेबाज को नंबर 7 पर मध्यक्रम में उतारा. हालांकि, धोनी और रवींद्र जडेजा टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके और CSK छह रन से हार गई.

ये भी पढ़ें…

‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है’, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की हंसी-ठिठोली इंटरनेट पर वायरल

CSK इस बवाल खिलाड़ी को करेगा टीम में शामिल, लगातार हार के बाद होगा रणनीति में बदलाव