शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में हर घर नल का जल की योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. उन्होंने नल जल की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार एवं वार्ड वार नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच की. उन्होंने वैसे टोले जहां नया कनेक्शन दिया जाना है.वहां कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया है. लिकेज, पाइप खराब इत्यादि की समस्या को देखते हुए मरम्मति दल की संख्या बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है. अगर किसी एजेंसी द्वारा जानबूझकर कार्य में बिलम्ब किया जाता है तो उसे काली सूची में डालते हुए नियमानुसार अन्य एजेंसी से कार्य कराने को कहा गया है. इसके साथ ही वैसे जलापूर्ति योजना जहां बिद्युत दोष रहने के कारण जलापूर्ति बाधित है वहां दो दिनों के अंदर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर ठीक कराने को कहा गया.उन्होंने पीएचईडी विभाग के सभी कनीय अभियंताओं को कहा कि अगर किन्ही के द्वारा नल जल की योजनाओं में टूल्लू पम्प अथवा अन्य अवैध कनेक्शन किया गया है वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराए. इसके साथ ही जलापूर्ति हेतु पीएचईडी के द्वारा एजेंसी के माध्यम से कराये जा रहें नये योजनाओं की जांच कराने का आदेश दिया. डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवतापूर्ण कार्य नहीं करने वाली एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा. सभी प्रखंडों में क्विक रिस्पांस दल का गठन का आदेश इसके साथ ही सभी प्रखंडों के लिए क्यूआरटी दल का गठन करने का आदेश उन्होंने दिया है ताकि कम से कम समय में बाधित जलापूर्ति को ठीक किया जा सकें. उन्होंने शेखपुरा नगर परिषद् अंतर्गत नये पेयजल येाजना को लेकर कार्य योजना बनाने का निदेश नगर कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा को दिया. इसके साथ ही प्याऊ, स्टैंड पोस्ट इत्यादि की संख्या भी बढ़ाने का आदेश दिया है. पेयजल की समस्या को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना पेयजल की किसी प्रकार की समस्या होने पर पीएचईडी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिसका नंबर 06341-223262 है. इस नंबर पर कॉल कर पेयजल की समस्या की जानकारी देते हुए मरम्मति कराई का सकती है. पी॰एच॰ई॰डी॰ कार्यालय के द्वारा इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंडों के जूनियर अभियंता का नंबर भी जारी किया गया है. इनसे से भी संपर्क किया सकता है. जेई शेखपुरा का मोबाइल नंबर 8544429030 है. वही जेई घाटकुसुम्भा से इस नंबर पर 8544428998, जेई अरियरी से 9631014741 पर, जेई चेवाड़ा से 8544428971, एवं जेई बरबीघा से 9069323469 तथा जेई शेखोपुरसराय से 7292922485 इन नम्बरों पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है. इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है