EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 15 Pro में आया दमदार Visual Intelligence फीचर, बस कैमरा घुमाइए और जवाब पाइए


Apple ने हाल ही में iOS 18.4 अपडेट जारी किया है जिसमें कई नए और शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें नए इमोजी, कंट्रोल सेंटर में नए टॉगल, प्रायोरिटी नोटिफिकेशन और Apple Vision Pro के लिए कस्टमाइजेशन ऐप शामिल हैं। लेकिन सबसे खास फीचर जो चर्चा में है, वह है Visual Intelligence। यह फीचर पहले सिर्फ iPhone 16 सीरीज में था, लेकिन अब Apple ने इसे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। अब आप अपने iPhone का कैमरा किसी भी ऑब्जेक्ट की ओर पॉइंट करेंगे और यह उसके बारे में तुरंत जानकारी देगा। यह फीचर Google Lens की तरह काम करता है और आपको चीजों को पहचानने, टेक्स्ट ट्रांसलेट करने और ऑनलाइन सर्च करने में मदद करता है। आइए जानते हैं Visual Intelligence क्या है, कौन-कौन से iPhone मॉडल्स में मिलेगा और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या है Visual Intelligence फीचर?

Visual Intelligence, Apple का AI-पावर्ड लुकअप टूल है जो आपके कैमरा से किसी भी ऑब्जेक्ट, टेक्स्ट या जगह को स्कैन करके उसकी जानकारी निकाल सकता है। यह फीचर आपको पौधों, जानवरों, रेस्टोरेंट, बिजनेस, टेक्स्ट ट्रांसलेशन और यहां तक कि मैथ्स के सवाल हल करने में भी मदद करता है।

—विज्ञापन—

Apple के अनुसार, इस फीचर से आप…

  • किसी भी प्लांट, एनिमल या प्रोडक्ट की पहचान कर सकते हैं।
  • टेक्स्ट को ट्रांसलेट, समराइज या स्पीच में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • फोन नंबर या ईमेल एड्रेस को सीधे सेव कर सकते हैं।
  • किसी ऑब्जेक्ट को पहचानकर Apple Intelligence या ChatGPT से उसकी डिटेल्स ले सकते हैं।

यह फीचर खासतौर पर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए जोड़ा गया है जिससे अब ये डिवाइसेज भी Apple की AI टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा उठा पाएंगी।

किन iPhone मॉडल्स में मिलेगा यह फीचर?

Apple के अनुसार, Visual Intelligence सिर्फ उन्हीं iPhones में मिलेगा जो Apple Intelligence को सपोर्ट करते हैं। ये डिवाइसेज हैं…

—विज्ञापन—
  • iPhone 16 सीरीज (iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e)
  • iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max (iOS 18.4 अपडेट के बाद)

ध्यान दें कि यह फीचर सभी देशों और भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। Apple धीरे-धीरे इसे ज्यादा यूजर्स के लिए जारी करेगा।

iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में Visual Intelligence कैसे यूज करें?

iPhone 16 सीरीज में Visual Intelligence को नए Camera Control बटन से एक्टिवेट किया जा सकता है, लेकिन iPhone 15 Pro मॉडल्स में Action Button का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे सेटअप करने के लिए…

  • Settings में जाएं और Action Button ऑप्शन चुनें।
  • स्क्रीन पर iPhone के साइड का एक इमेज दिखेगा, जिसमें अलग-अलग एक्शन दिखाए जाएंगे।
  • लेफ्ट-राइट स्वाइप करें जब तक कि Visual Intelligence का ऑप्शन न आ जाए।
  • अब जब भी किसी ऑब्जेक्ट की जानकारी चाहिए हो तो iPhone का कैमरा उसकी ओर पॉइंट करें और Action Button दबाकर रखें।
  • आप Apple Intelligence या ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं या फिर वेब सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Control Center में Visual Intelligence का आइकन जोड़ सकते हैं या इसे iPhone के लॉक स्क्रीन पर शॉर्टकट के रूप में भी सेट कर सकते हैं।

यह फीचर क्यों है खास?

  • रियल-टाइम ऑब्जेक्ट पहचान से किसी भी चीज के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी।
  • टेक्स्ट रिकग्निशन और ट्रांसलेशन से भाषा की दिक्कत खत्म हो जाएगी।
  • AI-पावर्ड सर्च माध्यम से सिर्फ कैमरा प्वाइंट करें और तुरंत जवाब पाएं।
  • सीमलेस इंटीग्रेशन से मिलेगा iPhone के Action Button और Control Center से सीधा एक्सेस।

 

Current Version

Apr 04, 2025 19:57

Edited By

News24 हिंदी