WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। अब खबर आ रही है कि WhatsApp एक नया Advanced Chat Privacy फीचर पर काम कर रहा है जो यूज़र्स को उनकी चैट और मीडिया शेयरिंग पर और ज्यादा कंट्रोल देगा। अगर आप अपनी पर्सनल चैट को ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि कोई आपकी भेजी गई फोटो या वीडियो को अपनी गैलरी में सेव कर सके तो यह नया फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्या है Advanced Chat Privacy फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Android Beta Version 2.25.10.4 में इस नए फीचर की झलक मिली है। हालांकि, अभी यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह टेस्टिंग फेज़ में है। इस फीचर को ऑन करने के बाद जब आप किसी को कोई फोटो या वीडियो भेजेंगे तो वह उसे अपनी गैलरी में ऑटोमैटिकली सेव नहीं कर पाएगा। इसका मतलब यह है कि आपकी भेजी गई मीडिया फाइल केवल चैट में ही देखी जा सकेगी, लेकिन फोन में स्टोर नहीं होगी। इसके अलावा नए Advanced Chat Privacy फीचर के तहत WhatsApp यूजर्स को यह भी सुविधा दे सकता है कि अगर उन्होंने यह सेटिंग ऑन कर रखी है तो कोई भी उनकी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट नहीं कर सकेगा। यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो अपनी निजी चैट को और सुरक्षित रखना चाहते हैं।
Meta AI से इंटरैक्शन पर भी लग सकती है पाबंदी
WhatsApp में Meta AI चैटबॉट का फीचर भी जोड़ा गया है जिससे यूजर्स AI की मदद से अलग-अलग जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस नए प्राइवेसी फीचर के तहत अगर कोई यूजर इसे ऑन करता है तो वह Meta AI के साथ चैट नहीं कर पाएगा और ना ही उसके ग्रुप के अन्य सदस्य AI से बातचीत कर सकेंगे।
Disappearing Messages जैसा होगा नया फीचर?
WhatsApp में पहले से ही Disappearing Messages फीचर मौजूद है जिसमें यूजर्स सेट कर सकते हैं कि उनके मैसेज एक तय समय बाद अपने-आप डिलीट हो जाएं। नया Advanced Chat Privacy फीचर इसी तरह का है लेकिन इसमें मैसेज डिलीट नहीं होंगे, बल्कि चैट को और ज्यादा सुरक्षित रखने के नए विकल्प मिलेंगे।
क्या यह फीचर सभी यूजर्स के लिए आएगा?
अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और केवल WhatsApp Beta वर्जन में देखा गया है। इसका मतलब है कि अभी इसे कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। साथ ही WhatsApp हर नए फीचर को टेस्ट करने के बाद ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करता है। कई बार कुछ फीचर्स Beta वर्जन में दिखते हैं लेकिन पब्लिक वर्जन तक नहीं पहुंच पाते। अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी भेजी गई फोटो या वीडियो को बिना आपकी इजाजत के अपनी गैलरी में सेव ना कर सके तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। साथ ही अगर आप नहीं चाहते कि आपकी चैट हिस्ट्री को कोई एक्सपोर्ट कर सके तो यह भी एक बेहतरीन सिक्योरिटी अपडेट हो सकता है।
Current Version
Apr 04, 2025 18:48
Edited By
News24 हिंदी