Viral Video : मध्य प्रदेश के सागर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में एक महिला अपने पति की पिटाई करती नजर आ रही है. इस वीडियो में महिला को अपने पति के सीने पर बैठकर उसे बेरहमी से मारते हुए देखा जा सकता है. घटना के दौरान, पति दर्द से कराहता रहा, लेकिन महिला के दिल में जरा भी रहम नहीं आई. देखें वीडियो
मध्यप्रदेश: पन्ना निवासी लोको पायलट लोकेश कुमार अपनी पत्नी और सास द्वारा मारने का वीडियो एसपी साईं कृष्णा से शिकायत की है. सीसीटीवी 20 मैच का है,जिसमें पत्नी हर्षिता रैकवार , सास और भाई लोकेश से मारपीट कर रहे हैं। pic.twitter.com/LkdmF70fAE
— Rajendra Raj (@iamrajendraraj) April 2, 2025
घरेलू हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं, बोले यूजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला सागर जिले की निवासी है. घटना के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह पुरुष के खिलाफ हो या महिला के खिलाफ हो. बताया जा रहा है कि महिला का पति पेशे से लोको पायलट है.
यह भी पढ़ें : लाल गाड़ी पकड़ेगी बिना टिकट वाले यात्रियों को, जुर्माना नहीं देने पर होगी ये कार्रवाई
पिटाई के वक्त महिला की मां आई नजर
वीडियो में नजर आ रहा है कि लोको पायलट की उसकी पत्नी पिटाई कर रही है, वहीं बगल में उसकी मां खड़ी है. मां के कहने पर ही महिला अपने पति की बुरी तरह से पिटाई कर रही है. पास ही में महिला के भाई को भी देखा जा सकता है. जिसने एक बच्चे को पकड़ रखा है. वीडियो 20 मार्च का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.