India vs India A: भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है. 20 जून से लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट से पहले, टीम इंडिया अपनी तैयारियों को मजबूती देने के लिए एक विशेष अभ्यास मैच खेलेगी. यह मैच भारत बनाम भारत ए के बीच बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जाएगा.
लोकल टीम के बजाय इंट्रा-स्क्वाड मैच का फैसला
आमतौर पर, विदेशी दौरे के दौरान टीमें स्थानीय काउंटी क्लब्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलती हैं. लेकिन इस बार ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया गया है. इसके बजाय, भारतीय टीम अपने ही खिलाड़ियों के साथ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी.
मैच का आयोजन स्थल और प्रसारण
सूत्रों के मुताबिक, यह अभ्यास मैच लंदन के नज़दीक स्थित बेकेनहैम क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा, जो केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के अंतर्गत आता है. भारतीय टीम ने इस मैच के लाइव प्रसारण से इनकार किया है, जिससे यह मुकाबला कैमरों से दूर रहेगा. यह मैच 13 जून के आसपास आयोजित होने की संभावना है, जबकि भारतीय टीम जून के दूसरे सप्ताह में इंग्लैंड पहुंचेगी.
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस मुकाबले
हालांकि भारतीय सीनियर टीम को स्थानीय टीम के खिलाफ अभ्यास का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन भारत ए टीम इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी.
पहला मैच: 30 मई – 2 जून (कैंटरबरी)
दूसरा मैच: 6 – 9 जून (नॉर्थम्पटन)
भारतीय टीम का चयन और कप्तानी पर फैसला
भारतीय टीम का चयन मई में किया जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी चर्चा होगी, जो उनके आईपीएल 2025 के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
- भारत बनाम इंग्लैंड – टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
- दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
- तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, ओवल (लंदन)