EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

25 साल बाद फिर लौट रही है तुलसी-मिहिर की आइकॉनिक जोड़ी, एकता कपूर का बड़ा सरप्राइज



Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000 में टीवी पर शुरू हुआ था और आठ सालो तक टीवी पर चला. सीरियल में अमर उपाध्याय ने मिहिर और स्मृति ईरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था. एकता कपूर का ये शो काफी लोकप्रिय हुआ था और इसे दर्शकों को खूब सारा प्यार मिला था. अब सोशल मीडिया पर बज है कि 25 साल बाद फिर से शो वापस लौट रहा है. अब इस पर क्या लेटेस्ट अपडेट है, आपको बताते हैं.

25 साल बाद फिर से लौट रहा क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो आज भी दर्शकों को याद है. सीरियल में सबसे पहले अमर उपाध्याय ने मिहिर की भूमिका निभाई थी और उसके बाद रोनित रॉय इस किरदार में दिखे थे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता एकता कपूर, अमर और स्मृति ईरानी के साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से लाने का प्लान कर रही. रिपोर्ट्स बताते हैं कि ये एक लिमिटेड सीरीज होगी और इसपर काम जोर-शोर से चल रहा है. स्मृति ने तुलसी के किरदार पर फिर से कम करना शुरू कर दिया है. मेकर्स शुरूआती सीन वैसे ही शूट करना चाहते हैं जैसा ओरिजनल में था.

एकता कपूर इस महीने करेगी अनाउंसमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर जून 2020 में इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगी. कहा ये भी जा रहा कि शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2025 को टेलीकास्ट होगा, जिस दिन सबसे पहले साल 2000 में शो का फर्स्ट एपिसोड आया था. अमर उपाध्याय पिछली बार शो डोरी 2 में गंगाप्रसाद के किरदार में दिखे थे, जबकि स्मृति ईरानी राजनीति में शामिल हो गई हैं. अगर रिपोर्ट्स सच निकलती है तो स्मृति की वापसी एक बार फिर से सीरियल्स में होगी.

यह भी पढ़ें-  Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स