Vande Bharat Train : जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार आएगा. यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को यात्रा में सुविधा होगी. इसके चलने के बाद जल्या संख्या में लोग कश्मीर की वादियों की सैर में आने लगेंगे. आइए जानते हैं इस वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी खास बातें…
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और स्टॉपेज क्या होगा
वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से चलकर उधमपुर, रामबन, बनिहाल, अनंतनाग होते हुए श्रीनगर पर ठहरेगी. इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह कटरा से प्रस्थान करेगी और दोपहर तक श्रीनगर पहुंचेगी. वापसी में, यह शाम को श्रीनगर से चलकर रात तक कटरा वापस आएगी. सटीक समय सारणी की घोषणा रेलवे के द्वारा कुछ दिनों में कर दी जाएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कितना होगा?
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने का किराया दूरी और कोच के प्रकार के आधार पर निर्धारित होगा. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कटरा से श्रीनगर तक चेयर कार का किराया लगभग 800 रुपये से 1,000 रुपये के बीच हो सकता है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1,600 रुपये से 2,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. हालांकि, रेलवे की ओर से आधिकारिक किराया सूची जारी नहीं किया गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस का यात्रा समय कितना?
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी हाई स्पीड और कम स्टॉपेज के कारण यात्रा समय में कमी लाएगी. कटरा से श्रीनगर की दूरी को यह ट्रेन लगभग 5 से 6 घंटे में तय करेगी, जो वर्तमान में चलने वाली ट्रेनों की तुलना में बहुत ही कम है.
यह भी पढ़ें : लाल गाड़ी पकड़ेगी बिना टिकट वाले यात्रियों को, जुर्माना नहीं देने पर होगी ये कार्रवाई
वंदे भारत एक्सप्रेस में मौजूद सुविधाएं
वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें आरामदायक सीटें, वाई-फाई कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, जैव-शौचालय, और ऑटोमैटिक गेट हैं.