Donald Trump Reciprocal Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नए ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ की घोषणा की. इस नए रेसिप्रोकल टैरिफ में प्रत्येक देश पर अलग-अलग शुल्क लगाया गया है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के इस नए टैरिफ की सूची में कनाडा, रूस, उत्तरी कोरिया और मैक्सिको का नाम शामिल नहीं है. जिसके बाद यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों को इस नए रेसिप्रोकल टैरिफ में छूट दी है?
कनाडा और मैक्सिको को क्यों मिली नए रेसिप्रोकल टैरिफ में छूट?
इस बार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको को टैरिफ में छूट दी गई है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दोनों देशों पर ट्रंप द्वारा पहले से लगाए गए 25% टैरिफ और नई ऑटोमोटिव ड्यूटी का असर जारी रहेगा. इसके अलावा यूएस, मेक्सिको और कनाडा समझौते के तहत आने वाली वस्तुओं पर यह टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.
रूस और उत्तर कोरिया का नाम क्यों नहीं है टैरिफ की सूची में?
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, रूस, क्यूबा और उत्तरी कोरिया पर पहले से ही कई सारे प्रतिबंध लगे हुए हैं. जो व्यापार को प्रभावी रूप से असंभव बना देता है. इसलिए अब व्यापार पर टैरिफ लगाने का कोई मतलब नहीं बनता है.
कनाडा और मैक्सिको की टैरिफ पर प्रतिक्रिया
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बयान देते हुए कहा है, “वे अपने व्यापार और श्रमिकों की रक्षा करेंगे”. वहीं मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम ने कहा है कि वे गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देंगी.
चीन कितने प्रतिशत टैरिफ देगा?
अमेरिका द्वारा चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. लेकिन चीन पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फरवरी में पहले से 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था. जिसके बाद इन दोनों टैरिफ को मिलाकर अब चीन 54 प्रतिशत टैरिफ देगा, ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के अनुसार.
किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया गया है?
- भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है.
- यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाया गया है.
- जापान पर 24% टैरिफ लगाया गया है.
- दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाया गया है.
- थाईलैंड पर 36% टैरिफ लगाया गया है.
- वियतनाम पर 46% टैरिफ लगाया गया है.
यह भी पढ़े: Reciprocal Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया डिस्काउंट, चीन-पाकिस्तान पर गिराया ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ बम