Akshara Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अपने दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में भोजपुर के बखोरापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अक्षरा अपना आपा खो बैठीं. जब दर्शकों के बीच से किसी ने पवन सिंह का नाम लेकर हूटिंग शुरू कर दी, तो अक्षरा सिंह गुस्से में मंच से ही तीखा जवाब दे दिया.
‘शेरनी को हल्के में मत लो!’- अक्षरा सिंह
अक्षरा ने मंच से हुटिंग करने वालों को ललकारते हुए कहा, “पीछे बैठे चंद लोगों को कीड़ा काट रहा है. अगर हिम्मत है तो सामने आओ. मैं शेरनी का कलेजा लेकर आई हूं. मुझे हल्के में मत लो.” उन्होंने आगे कहा, “पीछे से तो कुत्ते भी भौंकते हैं, इसलिए तुम्हारी गिनती कुत्तों में ही करूंगी.”
‘भोजपुरी मतलब भोजपुर, दर्शकों से मिला सम्मान’
हालांकि, अक्षरा ने ये भी साफ किया कि कुछ लोगों की हरकतों से पूरे भोजपुर को नहीं जोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा, “अगर मैं आज कुछ हूं तो भोजपुर के दर्शकों के प्यार और सम्मान की वजह से हूं.”
कार्यक्रम में हुआ हंगामा, वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अक्षरा ने पहले अपने साथी कलाकार को परफॉर्मेंस रोकने को कहा और फिर हूटिंग कर रहे लोगों को चुनौती दी.
अक्षरा vs पवन सिंह फैंस: खत्म नहीं हो रही खींचतान
गौरतलब है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. ऐसे में हर सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके फैंस आमने-सामने आ जाते हैं. बखोरापुर में हुए इस वाकये ने एक बार फिर दोनों सितारों के बीच की अनबन को सुर्खियों में ला दिया है.
Also Read: पटना के SSP अवकाश कुमार बिहार के डीजीपी से भी निकले आगे, जानिए ADG कुंदन कृष्णन के पास कितनी है संपत्ति