Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. कहा है कि राज्य के 13 जिलों में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (2 अप्रैल 2025) से झारखंड के पश्चिमी और उससे सटे इलाकों में तेज हवाएं चलने लगेंगी. कम से कम 13 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. ठनका भी गिरेगा.
इन 13 जिलों में कल आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को जिन 13 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी जारी की है, उसमें गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है.
झारखंड में जमशेदपुर का तापमान सबसे अधिक
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो जमशेदपुर झारखंड में सबसे गर्म जगह रही. यहां का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान चतरा जिले में 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी रांची का उच्चतम तापमान 0.5 डिग्री चढ़कर 34.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है. रांची का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 18.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जमशेदपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा
जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई है और यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 23.2 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. डाल्टेनगंज में उच्चतम और न्यूनतम दोनों तापमान बढ़े हैं. उच्चतम पारा 0.4 डिग्री चढ़कर 38.2 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री बढ़कर 16.9 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है.
बोकारो के उच्चतम पारा में कोई बदलाव नहीं
बोकारो के मौसम की बात करें, तो यहां के उच्चतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड है, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट आयी है और यह 16.6 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.
चाईबासा का उच्चतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा
पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में उच्चतम तापमान 1 डिग्री चढ़कर 38.4 डिग्री हो गया है. यह सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 24.3 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान चतरा और खूंटी के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है और बोकारो, जामताड़ा, खूंटी, सरायकेला और के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें
1 अप्रैल को 44.50 रुपए सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, आपके शहर में आज क्या है कीमत, यहां चेक करें
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, डेवलप हो रहा बैद्यनाथधाम स्टेशन, आज से चलेंगी 20 बंद ट्रेनें, देखें लिस्ट
झारखंड में दो ट्रेनों की टक्कर में 2 ड्राइवर जिंदा जले, 5 गंभीर रूप से घायल, देखें Video
आदिवासियों का महापर्व सरहुल शुरू, पाहन ने मछली और केकड़ा पकड़े, शोभायात्रा आज